पानीपत:हरियाणा में चोरों के हौसले बुलंद है. आए दिन चोरी की वारदातें सामने आती रहती हैं. लोग इन चोरों से बेहद परेशान हो चुके हैं. ताजा मामला जिला पानीपत का हैं. जहां चोरों के हौसले इस कदर बुलंद है, कि चोरों ने 9 महीने में एक ही जनरल स्टोर पर तीन बार चोरी की वारदात को अंजाम दिया. तीनों बार चोर छत के रास्ते जनरल स्टोर में दाखिल हुए और कैश समेत लाखों के सामान पर हाथ साफ कर गए.
बार-बार हो रही चोरी से दुकानदार काफी परेशान हैं. पीड़ित दुकानदार का कहना है कि अब तो उसका विश्वास प्रशासन और पुलिस से उठ चुका है. पुलिस ना तो इस बारे में कोई ठोस कार्रवाई करती है और ना ही पिछली चोरी में आज तक चोर पकड़े गए. यही वजह है कि चोर बेखौफ होकर यहां पर तीसरी बार फिर से चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. जनरल स्टोर संचालक संचित जग्गा ने जानकारी देते हुए बताया कि 4 दिन पहले उनके दादा की मौत हो गई थी.
जिसके चलते उनकी दुकान बंद थी. जब आज आकर दुकान खोल कर देखा तो सामान बिखरा हुआ मिला. जब दुकान के गले में देखा तो सारा कैश भी गायब था. इसके अलावा कुछ कीमती सामान गायब मिला है. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एफएसएल की टीम को बुलाया. जिसके बाद जरूरी साक्ष्य जुटाकर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, दुकानदार का कहना है कि बार-बार हो रही चोरी से वह परेशान हो चुके हैं.