पानीपत: पिछले काफी समय से पानीपत में एक गिरोह काफी सक्रिय था. इस गिरोह के चोर राहगीरों से लूटपाट करते थे. साथ ही ये चोर बंद पड़े मकानों व दुकानों को भी अपना निशाना बनाते थे. इस गिरोह के लोग गलियों में खड़ी गाड़ियों की बैटरी भी चोरी करते थे.
राहगीर, घरों और दुकानों में लूट करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार, देशी तमंचा सहित सामान बरामद - दुकानदार
पुलिस के लिए लम्बे समय से सिरदर्द बने, राहगीरों, दुकानों और घरो में लूटपाट चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर चोरों को पानीपत पुलिस की सीआईए टीम ने गिरफ्तार कर लिया है.
लुटेरे गिरफ्तार
पानीपत सीआईए की टीम को गुप्त सुचना के आधार कार्रवाई करके तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. ये तीनों लुटेरे किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों चोरों को काबू किया. पुलिस ने मौके से एक देशी तमंचा, जिन्दा रोंद, सरिया व बैटरी के साथ 7 हजार रूपए भी बरामद किए हैं. पुलिस इन बदमाशों न्यायालय में पेश करने के बाद पानीपत जेल भेजेगी.