पानीपत:जिले के गांव जलालपुर में पूर्व सरपंच के बेटे ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक सरपंच का बेटा अनिल पानीपत के इंसार बाजार में रेडीमेड गवर्नमेंट की दुकान चलाता था और आज सुबह घर के ऊपर बने चौबारे में जाकर अपनी ही लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद सिर में गोली मार ली.
वहीं सरपंच के पिता ने जानकारी देते हुए बताया कि वह सुबह किसी काम से पास के ही गांव नन्हेड़ा में गया हुआ था. घर पर अनिल की मां और उसकी भाभी मौजूद थी जो नीचे कमरे में थी. अनिल अपने घर के ऊपर चौबारे में गया और अपनी रिवॉल्वर से गोली मार दी.