पानीपत:कुत्तों से लोगों को परेशानी होना तो आम बात है, लेकिन पानीपत के यमुना एंक्लेव में एक कुतिया ने ऐसा आतंक काटा है कि लोग लॉकडाउन के बाद भी अपने घरों में कैद होने को मजबूर हो गए हैं. कुतिया से तंग आकर अब कॉलोनी वालों ने उसके ऊपर 12 हजार रुपये का इनाम भी रख दिया है.
पिछले 4-5 महीने में ये कुतिया करीब 25 से 30 लोगों को अपना शिकार बना चुकी है. कुतिया का खौफ ऐसा हो चला है कि बच्चे और बुजुर्गों ने घर से बाहर आना ही बंद कर दिया है, क्योंकि कुतिया किसी भी वक्त कहीं से भी हमला कर देती है. वहीं जो लोग घर से बाहर आ भी रहे हैं या तो वो गाड़ी में आ रहे हैं या फिर अपने हाथ में डंडा लिए.
कई बार कुतिया को पकड़ने की नाकाम कोशिश की जा चुकी है, लेकिन कुतिया किसी के हाथ नहीं आती है. यहां तक कि एक टीम सोनीपत से भी बुलाई गई जो इसे पकड़ने में असफल रही. वहीं नगर निगम की टीम भी दो बार कुतिया को पकड़ने की कोशिश कर चुकी है. हैरान करने वाली बात ये है कि एक बार जब टीम इसे पकड़ने के लिए आई तो ये तीसरी मंजिल पर चढ़ गई और ऊपर से ही कूदकर फरार हो गई.