हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

2.50 लाख के चेक में 7.50 लाख लिखकर निकालने वाला टीचर गिरफ्तार, महिला बैंक कर्मी के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम - Panipat Crime News

Bank fraud in Panipat: चेक में गड़बड़ी करके एक व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी करने वाले अध्यापक को पानीपत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने चेक में ज्यादा राशि लिखकर अपने एक रिश्तेदार की मदद से बैंक से निकाल लिया था.

Bank fraud in Panipat
Bank fraud in Panipat

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 20, 2023, 6:21 PM IST

पानीपत: समालखा थाना पुलिस ने गांव जौरासी खास निवासी युवक के साथ बैंक चेक में गड़बड़ी करके खाते से ज्यादा राशि निकालने के मामले में नामजद आरोपी को देर शाम थाने के पास से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान रविंद्र निवासी जौरासी खास के रूप में हुई है. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है.

थाना समालखा प्रभारी इंस्पेक्टर फूलकुमार ने बताया कि हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को गांव जौरासी खास निवासी नरेंद्र पुत्र ओमप्रकाश ने उसके साथ हुई धोखाधड़ी के बारे में शिकायत दी थी. शिकायत में बताया था कि उसने जौरासी खास के रहने वाले रविंद्र पुत्र शमशेर सिंह को समालखा स्थित पंजाब नैशनल बैंक ब्रांच का एक चेक दिया था. उसने चेक पर 2.50 लाख रूपये राशि लिखी थी. रविंद्र ने जालसाजी करते हुए 30 अगस्त को चेक में कटिंग कर 2 की जगह 7 अंक लिख दिया और 2.50 लाख की जगह 7.50 लाख रुपये खाते से निकलवा लिए.

बैंक नियम के अनुसार कटिंग वाले चेक को खाता मालिक की अनुमति के बगैर पास नहीं किया जा सकता. बैंक द्वारा भी इस बारे में फोन कर उससे अनुमति नहीं ली गई. उसने इस बारे में बैंक मैनेजर को शिकायत दी तो पता चला कि वो चेक बैंक की एक महिला कर्मचारी द्वारा पास करवाकर खाते से राशि को निकलवाया गया है. बैंककर्मी महिला रिश्ते में आरोपी रविंद्र की भाभी लगती है.

रविंद्र ने अपने बैंककर्मी महिला से रिश्तेदारी का फायदा उठाकर उसके खाते से ज्यादा नकदी निकाल ली. आरोपी रविंद्र सरकारी स्कूल में अध्यापक है. शिकायत पर थाना समालखा में नामजद आरोपियों के खिलाफ धारा 406, 420, 468, 471, 120बी आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

इस मामले में इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि प्रारंम्भिक पूछताछ में आरोपी रविंद्र ने चेक में धोखाधड़ी करके ये राशि निकलने की वारदात कबूल कर ली है. पुलिस ने आरोपी रविंद्र को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया दिया गया. रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से हड़पी गई नगदी बरामद करने और वारदात में शामिल बैंककर्मी का पता लगाने की कोशिश करेगी.

ये भी पढ़ें-पानीपत में दर्दनाक हादसा, चालीस फीट की ऊंचाई से गिरे दो बच्चे, एक की हालत गंभीर

ये भी पढ़ें-पानीपत के सरकारी स्कूलों का रियलिटी टेस्ट, एक ही शौचालय में जाने को मजबूर लड़के लड़कियां

ये भी पढ़ें-पानीपत में अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले तीन गिरफ्तार, 6 देसी पिस्तौल, 5 मैग्जीन और 4 जिंदा रौंद बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details