पानीपत: समालखा थाना पुलिस ने गांव जौरासी खास निवासी युवक के साथ बैंक चेक में गड़बड़ी करके खाते से ज्यादा राशि निकालने के मामले में नामजद आरोपी को देर शाम थाने के पास से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान रविंद्र निवासी जौरासी खास के रूप में हुई है. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है.
थाना समालखा प्रभारी इंस्पेक्टर फूलकुमार ने बताया कि हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को गांव जौरासी खास निवासी नरेंद्र पुत्र ओमप्रकाश ने उसके साथ हुई धोखाधड़ी के बारे में शिकायत दी थी. शिकायत में बताया था कि उसने जौरासी खास के रहने वाले रविंद्र पुत्र शमशेर सिंह को समालखा स्थित पंजाब नैशनल बैंक ब्रांच का एक चेक दिया था. उसने चेक पर 2.50 लाख रूपये राशि लिखी थी. रविंद्र ने जालसाजी करते हुए 30 अगस्त को चेक में कटिंग कर 2 की जगह 7 अंक लिख दिया और 2.50 लाख की जगह 7.50 लाख रुपये खाते से निकलवा लिए.
बैंक नियम के अनुसार कटिंग वाले चेक को खाता मालिक की अनुमति के बगैर पास नहीं किया जा सकता. बैंक द्वारा भी इस बारे में फोन कर उससे अनुमति नहीं ली गई. उसने इस बारे में बैंक मैनेजर को शिकायत दी तो पता चला कि वो चेक बैंक की एक महिला कर्मचारी द्वारा पास करवाकर खाते से राशि को निकलवाया गया है. बैंककर्मी महिला रिश्ते में आरोपी रविंद्र की भाभी लगती है.
रविंद्र ने अपने बैंककर्मी महिला से रिश्तेदारी का फायदा उठाकर उसके खाते से ज्यादा नकदी निकाल ली. आरोपी रविंद्र सरकारी स्कूल में अध्यापक है. शिकायत पर थाना समालखा में नामजद आरोपियों के खिलाफ धारा 406, 420, 468, 471, 120बी आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.