हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल का टपराना सरकारी स्कूल 12वीं तक अपग्रेड, लंबे समय से बच्चे कर रहे थे प्रदर्शन - टपराना सरकारी स्कूल 12वीं तक अपग्रेड

करनाल का टपराना सरकारी स्कूल 12वीं तक अपग्रेड कर दिया गया है. छात्र लंबे समय से स्कूल को अपग्रेड करने की मांग कर रहे थे. ईटीवी भारत ने खबर को प्राथमिकता से दिखाया. जिसके बाद स्कूल को अपग्रेड करने की मंजूरी मिल गई है.

Tapparan government school Upgrad

By

Published : Sep 18, 2019, 9:59 PM IST

Updated : Sep 23, 2019, 7:02 PM IST

करनाल:टपराना के स्कूल के अपग्रेड करने के मामले को लेकर ईटीवी भारत ने बड़ी प्रमुखता से खबर को दिखाया था और ईटीवी भारत की टीम लगातार इस मामले को लेकर उच्च अधिकारियों के साथ जुड़ी रही. जिस पर सरकार ने संज्ञान लेते हुए स्कूल को 12वीं तक अपग्रेड करने के निर्देश दे दिए हैं.

तीन किलोमीटर दूर पढ़ने जाते थे छात्र-छात्राएं

करनाल के गांव टपराना के स्कूल के छात्र-छात्राएं और उनके परिजनों ने स्कूल को 12वीं तक अपग्रेड करने की मांग को लेकर कई धरना-प्रदर्शन किए. कड़ा रुख अपनाते हुए अपने प्रदर्शन को लगातार तेज किया. क्यों कि स्कूल के छात्र-छात्राओं को आगे की पढ़ाई के लिए तीन किलोमीटर दूर जाना पड़ता था.

छात्राओं से होती थी छेड़छाड़

परिजनों का आरोप था रास्ते में उनकी बच्चियों के साथ छेड़खानी भी होती थी. आए दिन छात्रों में मारपीट भी होती थी. जिससे कई छात्र-छात्रओं ने स्कूल जाना भी बंद कर दिया था. बच्चों की पढ़ाई का भी नुकसान होता था.

टपराना का सरकारी स्कूल 12वीं तक अपग्रेड, देखें वीडियो

सीएम से मिलने चल दिए थे परिजन और छात्र

जब प्रशासन ने स्कूल अपग्रेडेशन की मांग पर कोई कार्रवाई नहीं की तो नाराज छात्र और उनके परिजनों ने बिना जूता-चप्पल पहने ही सीएम मनोहर लाल से मिलने के लिए चंडीगढ़ कूच कर दिया था. जब इस बात की सूचना प्रशासन को मिली तो प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया.

ये भी पढ़ें:-3500 डिफाल्टर उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे गए, इतने करोड़ रुपए थे बकाया

स्कूल अपग्रेडेशन के आदेश जारी

जिसके बाद पुलिस अधीक्षक, नगर निगम आयुक्त, डीएसपी पुलिस बल के साथ पहुंच गए थे. करीब दो घंटे की बातचीत के बाद और उपायुक्त के साथ मीटिंग का आश्वाशन मिलने पर प्रदर्शन को रोका गया और चंडीगढ़ जाने के फैसले को बदला गया. करनाल उपायुक्त ने इस मामले को गंभीरता से समझते हुए चंडीगढ़ आला अधिकारियों को इस मामले से अवगत कराया. जिसके बाद स्कूल को अपग्रेड करने का निर्देश जारी कर दिया गया.

ये भी पढ़ें:-मोदी सरकार का तोहफाः रेल कर्मचारियों को 78 दिनों का बोनस

जल्द होंगी स्कूल में अध्यापकों की नियुक्तियां

जिला शिक्षा अधिकारी रविंद्र चौधरी ने बताया कि सरकार ने संज्ञान लेते हुए टपराना स्कूल के छात्राओं और परिजनों की मांग पर गांव के स्कूल को 12वीं तक अपग्रेड कर दिया है. बहुत जल्द इस मामले में तबादले कर स्कूल में नियुक्तियां कर दी जाएंगी.

Last Updated : Sep 23, 2019, 7:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details