हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत में सात महीने के बच्चे की कब्र पर तांत्रिक क्रिया! दो दिन पहले किया गया था दफन

पानीपत के सोंधापुर गांव में बच्चे की कब्र पर तंत्र किया का मामला सामने आया है. खबर है कि दो दिन पहले बीमारी की वजह से बच्चे की मौत हो गई थी. जिसे श्मशान घाट में दफनाया गया था.

tantra kriya in panipat
tantra kriya in panipat

By

Published : Feb 12, 2023, 3:36 PM IST

Updated : Feb 12, 2023, 4:02 PM IST

पानीपत: सोंधापुर गांव पानीपत में तंत्र क्रिया का मामला सामने आया है. खबर है कि यहां श्मशान घाट में बच्चे की कब्र पर तंत्र क्रिया की गई. सोंधापुर में वीरवार को सात महीने के बच्चे की मौत हो गई थी. जिसे दो नहरों के बीच बने श्मशान घाट में दफनाया गया था. शनिवार देर रात बच्चे की कब्र पर तंत्र क्रिया का सामान बिखरा मिला. बताया जा रहा है कि चार से पांच लोगों ने यहां तंत्र क्रिया की. मामले की सूचना बच्चे के परिजनों ने पुलिस को दी.

मिली जानकारी के अनुसार सोंधापुर गांव पानीपत के रहने वाले सोनू कश्यप के सात महीने के बच्चे की बीमारी से मौत हो गई थी. जिसके बाद बत्रा कॉलोनी के पास दो नहरों के बीच बने श्मशान घाट में बच्चे को दफनाया गया था. जिसके बाद परिजन देर रात श्मशान में बच्चे की कब्र के पास गए, तो सबकुछ ठीक था. शनिवार की रात जब परिजन वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि पांच लोग आग जलाकर वहां बैठे हुए थे. उन्होंने बच्चे की कब्र को खोदा हुआ था.

ये भी पढ़ें- रोहतक में बीए एलएलबी का छात्र लापता, दो दिन पहले घर के लिए हॉस्टल से निकला था छात्र

परिजनों के मुताबिक कब्र के आसपास तंत्र क्रिया का सामान रखा हुआ था. जैसे ही परिजन मौके पर पहुंचे, तो तंत्र क्रिया करने वाले तांत्रिक वहां से भाग गए. तांत्रिकों को पकड़ने के लिए परिजनों ने काफी दूर तक उनका पीछा किया, लेकिन वो सभी भागने में कामयाब रहे. जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जांच अधिकारी सुभाष के मुताबिक परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

Last Updated : Feb 12, 2023, 4:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details