पानीपत: सोंधापुर गांव पानीपत में तंत्र क्रिया का मामला सामने आया है. खबर है कि यहां श्मशान घाट में बच्चे की कब्र पर तंत्र क्रिया की गई. सोंधापुर में वीरवार को सात महीने के बच्चे की मौत हो गई थी. जिसे दो नहरों के बीच बने श्मशान घाट में दफनाया गया था. शनिवार देर रात बच्चे की कब्र पर तंत्र क्रिया का सामान बिखरा मिला. बताया जा रहा है कि चार से पांच लोगों ने यहां तंत्र क्रिया की. मामले की सूचना बच्चे के परिजनों ने पुलिस को दी.
मिली जानकारी के अनुसार सोंधापुर गांव पानीपत के रहने वाले सोनू कश्यप के सात महीने के बच्चे की बीमारी से मौत हो गई थी. जिसके बाद बत्रा कॉलोनी के पास दो नहरों के बीच बने श्मशान घाट में बच्चे को दफनाया गया था. जिसके बाद परिजन देर रात श्मशान में बच्चे की कब्र के पास गए, तो सबकुछ ठीक था. शनिवार की रात जब परिजन वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि पांच लोग आग जलाकर वहां बैठे हुए थे. उन्होंने बच्चे की कब्र को खोदा हुआ था.