पानीपत: भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (neeraj chopra) लगातार देश के युवाओं को अच्छा करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा के वेट लॉस करने की कहानी से प्रभावित होकर उन्हीं के जिले पानीपत का 110 किलो वजनी बच्चा नीरज की तरह गोल्डन ब्वॉय बनने का सपना लेकर मेहनत कर रहा है. तीन महीने पहले पानीपत के शिवाजी स्टेडियम के ग्राउंड में उतरा ये 14 साल का बच्चा अब तक अपना वजन 30 किलो कम कर चुका है.
बच्चे का सपना आगे चलकर देश को ओलंपिक में गोल्ड मेडल जिताना है. खास बात ये है कि स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा के कोच जितेंद्र जागलान ही इस बच्चे को तैयार कर रहे हैं. पानीपत के रहने वाले इस बच्चे का नाम कशिश जागलान है. 3 महीने पहले कशिश 110 किलो का हुआ करता था. कशिश की पहले और अब की फोटो से आप अंदाजा भी लगा सकते हैं कि बच्चे ने कितनी मेहनत की है. नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडल जीतने के बाद जब कशिश ने उनके शुरुआती दिनों की कहानी में ग्राउंड पर वेट लॉस करने की बात सुनी तो प्रभावित होकर नीरज चोपड़ा बनने की राह पर ही चल पड़ा.
नीरज चोपड़ा से प्रेरणा लेकर ये बच्चा नीरज चोपड़ा के कोच जितेंद्र जागलान से मिला. 3 महीने बिना किसी छुट्टी के लगातार कशिश ने मेहनत कर अपने वजन को 3 महीने में 30 किलो तक कम कर लिया है. अभी बच्चे का लक्ष्य 10 किलो वजन कम करके नीरज चोपड़ा की तरह एक जेवलिन थ्रोअर बनने का है. इस बच्चे को ट्रेन कर रहे नीरज चोपड़ा के कोच जोगिंदर जागलान भी बच्चे की मेहनत से काफी प्रभावित हुए हैं. उनको कशिश के अंदर भी नीरज चोपड़ा की तरह ही एक जुनूनी बच्चा दिखाई देता है.
ये भी पढ़ें-गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा: घर वालों ने पतला होने के लिए करवाई प्रैक्टिस, बन गए चैंपियन