हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

स्वच्छता सर्वेक्षण 2019-20: देशभर में पानीपत शहर को 159वां तो वहीं समालखा को मिला 39वां रैंक

देशभर में किए गए स्वच्छता सर्वेक्षण 2019-20 में पानीपत शहर को 159वां तो वहीं समालखा को 39वां रैंक मिला है. इसके साथ ही जनवरी महीने में अंतिम सर्वेक्षण शुरू किया जाएगा.

panipat swachh bharat mission
panipat swachh bharat mission

By

Published : Jan 3, 2020, 10:18 PM IST

पानीपत:शहर ने देश भर में हुए स्वच्छता सर्वेक्षण में 159वां रैंक प्राप्त किया है, जबकि समालखा ने 2019 के अंतिम दिन घोषित दूसरी तिमाही के परिणाम के बाद स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 - 20 में देश भर में 39वां रैंक प्राप्त किया है. केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने पहले दो तिमाहियों के परिणाम की घोषणा की है.

जनवरी में होगा अंतिम सर्वेक्षण

पानीपत शहर ने केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 के पहले और दूसरे क्वार्टर में 159वां और 213वां रैंक हासिल किया है. पानीपत एमसीपी को अपनी रैंकिंग को उन्नत करने के लिए और अधिक काम करने की आवश्यकता है. जिसके लिए जनवरी महीने में अंतिम सर्वेक्षण शुरू किया जाएगा.

आपको बता दें कि पानीपत ने 2017 में देश में 355वां रैंक हासिल किया था, 2018 में देश में 255वां रैंक और 2019 में इसने देश में 188वां रैंक हासिल किया और अब दूसरी तिमाही के परिणाम में इसे पूरे देश में 159वां स्थान मिला है. घोषित परिणाम के अनुसार पानीपत नगर निगम एनसीपी ने सत्यापन से पहले 856 अंक हासिल किए हैं, जबकि अप्रैल से जून तक पहली तिमाही में सत्यापन के बाद इसे 556 अंक मिले और इसने देश भर में 213वां रैंक हासिल किया.

देशभर में पानीपत शहर 159 वें तो वहीं समालका को मिला 39वां रैंक

समालखा ने मिला 39 वां रैंक

54 अंकों की छलांग के साथ पानीपत एनसीपी ने देश में 168वीं रैंकिंग हासिल की है और राज्य भर में 1 लाख से 10 लाख की आबादी के साथ 18 शहरों में 12वें स्थान पर रहा. सत्यापन से पहले इसका स्कोर 1214 था, जबकि सत्यापन के बाद स्कोर 802 था. इसके अलावा 25 हजार से 50 हजार के बीच की आबादी वाले वर्ग में समालखा को अपनी तिमाही में देश भर में 119वीं रैंक मिली है, जबकि दूसरी तिमाही में इसने 39वां रैंक हासिल किया.

ये भी पढ़ें:- 20 से 21 जनवरी तक होगा हरियाणा विधानसभा का विशेष सत्र, कैबिनेट की बैठक में लिया गया फैसला

स्वच्छ भारत मिशन के टीम लीडर राजीव सोनी ने कहा कि केवल 2 तिमाहियों के परिणाम के आधार पर ये रैंक थी, अंतिम रैंकिंग के लिए अंतिम सर्वेक्षण 4 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजित होगी. मंत्रालय की टीम शहर में ही सर्वेक्षण करेगी और इसकी रिपोर्ट के बाद अंतिम रैंकिंग आवंटित की जाएगी. उम्मीद है कि अंतिम समीक्षा रिपोर्ट के बाद अच्छी रैंकिंग हासिल करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details