पानीपत: पानीपत में विवाहिता की संदिग्ध मौत हो गई. विवाहिता को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना पर चांदनी बाग पुलिस थाना पानीपत से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या को लेकर शिकायत दी है. जिसकी पुलिस जांच कर रही है.
मामला पानीपत के सनौली रोड स्थित कुम्हार मोहल्ला का है, जहां विवाहिता की सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में तबीयत खराब हो गई. इस पर ससुराल पक्ष ने उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया था, जहां पर आज उसने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना पर चांदनी बाग पुलिस थाना मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. मृतका के परिजनों ने विवाहिता के पति, सास अन्य के खिलाफ दहेज हत्या की शिकायत दी है.
पढ़ें :रोहतक में 8 करोड़ की ठगी के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार, स्टड फार्म व डॉग फार्म हाउस के नाम पर की थी ठगी
जानकारी के अनुसार आगरा की रहने वाली 25 साल की रेणु कुमारी की शादी साल 2020 में पानीपत के सनौली रोड स्थित कुम्हार मोहल्ला के रहने वाले सुनील के साथ हुई थी. सुनील पानीपत में ही फोटोग्राफी का काम करता है. बताया जा रहा है कि शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच में अनबन रहने लगी थी. इसको लेकर रेणु अक्सर मानसिक रूप से परेशान रहती थी.
पढ़ें :रेवाड़ी में किन्नर से फिरौती मांगने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार, अवैध हथियार भी जब्त
सोमवार को रेणु की संदिग्ध परिस्थितियों में तबीयत खराब होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां उसकी मौत होने के बाद मृतका के परिजनों ने उसके पति और सास के खिलाफ मामला दर्ज कर कराया है. मृतका का एक डेढ़ साल का बेटा है. पुलिस ने दहेज हत्या व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.