हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत में मोबाइल चोरी के शक में दोस्त को उतारा मौत के घाट, हत्या को एक्सीडेंट दिखाने के लिए शव को पुल से फेंका

पानीपत में चार दोस्तों ने अपने एक दोस्त की मोबाइल चोरी के शक में पीट पीट कर हत्या (Murder in Panipat) कर दी. इतना ही नहीं आरोपियों ने अपने अपराध को छुपाने के लिये मृतक का शव पुल से फेंक दिया ताकि उसकी मौत हादसा लगे.

Murder in Panipat
पानीपत में युवक की हत्या

By

Published : Sep 22, 2022, 12:17 PM IST

Updated : Sep 22, 2022, 1:18 PM IST

पानीपतः हरियाणा के पानीपत में दोस्तों ने ही अपने एक दोस्त की बेरहमी से (youth murder in Panipat) हत्या कर दी. आरोपियों ने हत्या को एक्सीडेंट का रूप देने के लिए युवक के शव को 50 फीट ऊंचे पुल से नीचे फेंक (Friends Suspected Of Murder) दिया. मामले का खुलासा होने पर चार दोस्तों के खिलाफ पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है. मृतक गौरव के भाई रिंकू ने बताया कि वह असंध के रहने वाले हैं.

बीती 20 सितंबर को उसका भाई करियाना की दुकान पर बैठा था. तभी उसका दोस्त मोहन आया और उसे यह कहकर ले गया कि उसकी पानीपत रिफाइनरी में नौकरी लगी है. वहां दस्तावेज जमा करवा कर आने हैं. गौरव उनके साथ गाड़ी में सवार हो गया जिसमें पहले से ही उसके चार दोस्त बलजीत, मुकेश, मोहन और जयकुमार सवार थे. शाम को मुकेश ने फोन कर उन्हें जानकारी दी कि उनके भाई का किसी कार के साथ एक्सीडेंट हो गया है. जिसके चलते उसकी मृत्यु हो गई है.


एक्सीडेंट की बात सुनकर परिजनों ने जब मौके पर जाकर देखा तो वहां कुछ भी ऐसा प्रतीत नहीं हुआ कि कोई हादसा हुआ है. इस बारे में परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर जाकर सभी सबूत इकट्ठा करना शुरू किया. पुलिस को भी वहां कुछ गड़बड़ नजर आई तो मृतक के दोस्तों से बारी-बारी पूछताछ की. अरोपियों ने बताया कि वह असंध से सवार होकर पानीपत की ओर आ रहे थे. उन्होंने गाड़ी में पहले से ही शराब पी रखी थी.

इसी दौरान उसका फोन गाड़ी में ही कहीं गुम हो गया. फोन चोरी के शक में उन्होंने गौरव को पीटना शुरू कर दिया. पीटते पीटते गौरव की गाड़ी में ही (brutal murder in Panipat) मौत हो गई. मौत को एक्सीडेंट का रूप देने के लिए उन्होंने गौरव के शव को गोपाल कॉलोनी के पुल से नीचे फेंक दिया. ताकि यह लगे कि गाड़ी की टक्कर से गौरव पुल के नीचे आ गिरा है. जिससे उसकी मौत हो गई. पानीपत में दोस्त की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक के भाई रिंकू की शिकायत पर चारों दोस्तों पर हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर (Friend Murder in Panipat) आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.


इसे भी पढ़ें- फतेहाबाद में फाइनेंसर की हत्या, सिविल हॉस्पिटल के बाहर धरने पर बैठे परिजन

Last Updated : Sep 22, 2022, 1:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details