हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

क्या चौखट पर दिया जलाने से CORONA VIRUS घर में नहीं आएगा ? - घर के बाहर दिया जालाना कोरोना वायरस

कोरोना वायरस को लेकर पानीपत में अंधविश्वास फैलने लगा है, हालात ये है कि पानीपत के लोग दिवाली मनाने लगे हैं, विस्तार से पढ़ें.

Superstition among the people of Panipat regarding Corona virus
क्या चौखट पर दिया जालाने से CORONA VIRUS घर में नहीं आएगा ?

By

Published : Mar 21, 2020, 10:27 PM IST

Updated : Mar 23, 2020, 2:02 PM IST

पानीपत: कोरोना वायरस को लेकर जहां पूरे देश और दुनिया में हाहाकार मची हुई है. इस वायरस से बचने के लिए सरकारें हर संभव प्रयास कर रही है. वहीं अंधविश्वास भी अब साथ ही जन्म ले रहा है. ताजा मामला पानीपत की एक कॉलोनी का है. जहां महिलाओं ने अपने घरों के सामने दिये जलाना शुरू कर दिया दिया है. घरों के आगे इन दियों को देखकर ऐसा प्रतीत है होने लगा मानो दिवाली है.

बताया जा रहा है कि इस कॉलोनी में एक महिला ने अपने घर के सामने दिया जलाया और बात कही कि इससे कोरोना वायरस नहीं आएगा, वैसे ही पूरी कॉलोनी के हर घर के सामने दिया जलने का सिलसिला शुरू होने लगा. इन तस्वीरों को देख कर ऐसा लग रहा है कि पूरी कॉलोनी में दिवाली मनाई जा रही है.

क्यों पानीपत के लोग घरों के आगे दिया जलाने लगे हैं? रिपोर्ट देखें

ईटीवी भारत की टीम ने जब इस बारे में एक घर के सामने दिया लगा रही महिला से पूछा तो उसने कहा कि एक महिला को सरकारी अस्पताल में यह कहते सुना था कि घर के सामने दिया जलाने से घर में कोरोना वायरस नहीं आएगा. लोग इस अंधविश्वास में आ कर अपने घरों के सामने दिया लगाने की होड लगाने लगे हैं.

सच क्या है?

'दिया जलाने से घर में कोरोना वायरस नहीं आएगा' ये बात महज अंधविश्वास है. कोरोना(COVID-19) से बचने के लिए सोशल डिस्टेंस को बढ़ावा देना चाहिए. इसके साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए.

कोरोना वायरस से बचने के लिए इन बातों का विशेष ख्याल रखें-

  • अपने हाथ को साफ रखें, हर आधे घंटे के अंतराल पर हाथ को धोएं. हाथ धोने के लिए साबुन का इस्तेमाल करना भी काफी है.
  • आंख मुंह और नाक को छूने से परहेज करें.
  • खांसते समय मुंह पर टीश्यू पेपर या रुमाल रखें.
  • भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र से दूर रहें.
  • अगर आप खुद स्वस्थ्य महसूस नहीं कर रहे, सर्दी या खांसी है, तो घर पर रहें.
  • अगर आपको बुखार है, सर्दी है, खांसी है और सांस लेने में तकलीफ हो रही है तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें.
  • सबसे अहम बात ये कि अंधविश्वास और सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों से दूर रहें.
Last Updated : Mar 23, 2020, 2:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details