पानीपत: कोरोना वायरस को लेकर जहां पूरे देश और दुनिया में हाहाकार मची हुई है. इस वायरस से बचने के लिए सरकारें हर संभव प्रयास कर रही है. वहीं अंधविश्वास भी अब साथ ही जन्म ले रहा है. ताजा मामला पानीपत की एक कॉलोनी का है. जहां महिलाओं ने अपने घरों के सामने दिये जलाना शुरू कर दिया दिया है. घरों के आगे इन दियों को देखकर ऐसा प्रतीत है होने लगा मानो दिवाली है.
बताया जा रहा है कि इस कॉलोनी में एक महिला ने अपने घर के सामने दिया जलाया और बात कही कि इससे कोरोना वायरस नहीं आएगा, वैसे ही पूरी कॉलोनी के हर घर के सामने दिया जलने का सिलसिला शुरू होने लगा. इन तस्वीरों को देख कर ऐसा लग रहा है कि पूरी कॉलोनी में दिवाली मनाई जा रही है.
ईटीवी भारत की टीम ने जब इस बारे में एक घर के सामने दिया लगा रही महिला से पूछा तो उसने कहा कि एक महिला को सरकारी अस्पताल में यह कहते सुना था कि घर के सामने दिया जलाने से घर में कोरोना वायरस नहीं आएगा. लोग इस अंधविश्वास में आ कर अपने घरों के सामने दिया लगाने की होड लगाने लगे हैं.