हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत में होली के दिन छात्र की चाकुओं से गोदकर हत्या - हरी नगर में छात्र की हत्या

होली के दिन पानीपत में एक छात्र की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. 18 से 20 युवकों ने नशे की हालत में छात्र पर हमला किया.

student murder panipat
पानीपत में होली के दिन छात्र की चाकुओं से गोदकर हत्या

By

Published : Mar 11, 2020, 4:30 PM IST

पानीपत: पानीपत के हरी नगर में बारहवीं कक्षा के छात्र की चाकुओं से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. छात्र की हत्या होली के दिन की गई. बताया जा रहा है कि दो दर्जन से भी ज्यादा युवकों ने शराब के नशे में धुत होकर छात्र की हत्या की.

मृतक छात्र के परिजनों ने बताया कि शिवम का किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था, जिसके चलते अज्ञात युवकों ने मिलकर शिवम की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. शिवम 12वीं कक्षा की परीक्षा दे रहा था. हाल ही में शिवम ने 12वीं के बोर्ड की पहली परीक्षा दी थी.

पानीपत में होली के दिन छात्र की चाकुओं से गोदकर हत्या

ये भी पढ़िए:रेवाड़ीः सड़क और सीवर के निर्माण में रोड़ा बने अधिकारी, छात्राएं और ग्रामीण परेशान

शिवम के भाई सचिन ने बताया कि शिवम का कुछ दिन पहले ही किसी के साथ झगड़ा हुआ था. जिसके बारे में उसने घर नही बताया था. इसी झगड़े के बाद रंजिश लिए 18 से 20 युवकों ने उसपर हमला किया और मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल पुलिस ने पोस्टमोर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. वहीं पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details