पानीपत: सोमवार को पानीपत की शास्त्री कॉलोनी और किशनपुरा कॉलोनी (kishanpura colony in panipat) में आवारा कुत्ते का आतंक देखने को मिला. अचानक से कुत्ते ने एक के बाद एक करीब 15 लोगों को काट (dog bite people in panipat) लिया. सभी घायल लोग सिविल अस्पताल पानीपत में इलाज करवाया. वहीं कुत्ते के आतंक को देखते हुए स्थानीय लोगों ने उसे मौत के घाट उतार दिया.
लोगों को अब इस बात का डर सता रहा है कि कुत्ते के काटने के बाद अब उन्हें किसी तरह की बीमारी ना हो जाए. दरअसल इन दिनों कुत्तों में कैनाइन डिस्टेंपर वायरस फैल रहा है. बीते कुछ दिनों में हिसार में ही इस वायरस से करीब 15 कुत्तों की मौत हो चुकी है. अब लोगों को भी ये चिंता सताए जा रही है कि ये जानलेवा वायरस कहीं उनमें ना आ जाए. फिलहाल सिविल अस्पताल के डॉक्टर से सभी घायलों को प्राथमिक उपचार देकर रेबिज का टीका लगा दिया है.