पानीपत: सालाना करोड़ों रुपए का टैक्स सरकार को देने वाले पानीपत शहर में फैली गंदगी और आवारा पशुओं का आतंक स्वच्छता अभियान की पोल खोलते नजर आ रहे हैं. शहर आवारा पशुओं के आतंक से परेशान है. प्रत्येक गली और नुक्कड़ों पर ये आवारा पशु दिख जाएंगे.
आवारा पशुओं से पानीपत बेहाल! शहर में जगह-जगह पसरा कूड़े का ढेर - डेयरी उद्योग
सरकार के विकास के दावे पानीपत में फेल नजर आ रहे हैं. शहर के हर गली-नुक्कड़ पर आवारा पशुओं का आतंक फैले होने के कारण लोग बदहाली का दंश झेलने को मजबूर हैं. शहर में घुमते आवारा पशु प्रशासन के कैटल फ्री सिटी के दावे की पोल खोल रहे हैं.
आवारा पशुओं के आतंक से जूझ रहा पानीपत शहर को सरकार ने कैटल फ्री घोषित कर रखा है. लेकिन प्रत्येक गली और नुक्कड़ों पर ये आवारा पशु दिख जाएंगे. वहीं सरकार ने शहर से डेयरी उद्योग को बाहर शिफ्ट करने का वादा भी अधूरा नजर आ रहा है. बड़े-बड़े डेयरी फार्म अब भी शहर के बीचों-बीच मौजूद हैं. जिसके कारण शहर में गंदगी का अंबार लग गया है. लेकिन सरकार और प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है.
वहीं दूसरी तरफ नगर में कूड़े का अंबार सरकार के स्वच्छता अभियान की पोल खोल रहा है. सड़क पर पड़े कचरे के ढ़ेर से लोग परेशान हैं, लेकिन इससे बेफिक्र होकर प्रशासन चैन की नींद सो रहा है.