पानीपत: हरियाणा ही नहीं दिल्ली, उत्तर प्रदेश व हिमाचल प्रदेश में 90 के दशक में गैंगस्टर रोहतास उर्फ ताशी कुख्यात था. उस समय अखबारों के पन्ने रोज उस गैंगस्टर के क्राइम की सुर्खियों से भरे होते थे. हम बात कर रहे हैं पानीपत के सिवाह गांव के रहने वाले रोहतास उर्फ तासी की, जो 1995 से लेकर 2001 तक जुर्म की दुनिया में कुख्यात हो चुका था. कुख्यात गैंगस्टर रोहतास को बचपन से ही पहलवान बनने का शौक था. अच्छा पहलवान बनने के लिए उसने दिल्ली के अखाड़े में एडमिशन भी लिया था लेकिन परिवार में हुई एक घटना ने उसकी पूरी जिंदगी को बदल कर रख दिया.
जानकारी के अनुसार 18 साल की उम्र में घर में हुए पारिवारिक झगड़े के चलते परिवार के सदस्य राजवीर का सिर फोड़ने के जुर्म में रोहतास का नाम पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज हुआ था. उसके बाद वह अपराध के दलदल से कभी वापस नहीं आ सका. हत्या, डकैती और रंगदारी की हर गंभीर वारदात को उसने अंजाम दिया. अपराध की दुनिया में पूर्व से पश्चिम तक एक तरफा राज कायम करने का सपना ही उसके जीवन का लक्ष्य बन गया था. इस सपने के बीच में जो भी आया, उसकी हत्या करने में उसने जरा सी भी देर नहीं की.
गैंगस्टर रोहतास ने की कई हत्याएं:इसी बीच गुडगांव जेल में मर्डर, डकैती व लूटपाट करने के जुर्म में बंद रहते हुए इस गैंगस्टर का झगड़ा फौजी गैंग से हुआ. जमानत पर बाहर आने के बाद वह फरार हो गया. इसके बाद गैंगस्टर रोहतास ने एक के बाद एक, 12 से भी ज्यादा हत्याएं की. फरारी के दौरान रोहतास की दोस्ती गैंगस्टर पुष्पेंद्र जाट से हुई. अब तक रोहतास हरियाणा का कुख्यात गैंगस्टर बन चुका था.
जिसने राजस्थान के भरतपुर के नंगला कुआं पंगोर में एक साथ 14 लोगों की सामुहिक हत्या की थी. पुष्पेंद्र जाट के साथ मिलकर रोहतास उर्फ तासी ने गाजियाबाद की मंडी के व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी. उसके बाद दोनों ने मेरठ के व्यापारी स्वतंत्र रस्तोगी का अपहरण कर लिया. मथुरा के चर्चित वकील अशोक व उसके दो साथियों की गोली मारकर हत्या करने वाला भी रोहतास उर्फ तासी ही था.
गैंगस्टर्स की दोस्ती ने बढ़ाया क्राइम:जुर्म की दुनिया में कदम रखने के बाद इस गैंगस्टर की दोस्ती दूसरे गैंग के बदमाशों से साथ होने लगी. वकील की हत्या के बाद रोहतास की दोस्ती कुख्यात बदमाश कुलदीप कालवा से हुई. कुलदीप कालवा के साथ मिलकर रोहतास ने पानीपत के सिंचाई विभाग के दफ्तर में 10 लाख की डकैती की थी. इस वारदात को अंजाम देने के बाद रोहतास और उसके साथी को पुलिस ने काबू कर लिया और कुलदीप कालवा मौके से फरार हो गया. रोहतास के जेल में जाने के बाद कुलदीप कालवा अकेला पड़ गया.
पुलिस पर हमला कर गैंगस्टर को छुड़ाया:कुलदीप कालवा को अपने दोस्त अजीत पहलवान की हत्या का बदला लेना था. इस मकसद को पूरा करने के लिए कुलदीप ने रोहतास को जेल से भगाने की योजना बनाई. जब पुलिस रोहतास को अंबाला जेल से सोनीपत कोर्ट में पेशी के लिए ले जा रही थी. उस दौरान कुलदीप कालवा ने करनाल के घरौंडा के पास पुलिस वैन पर अपने साथियों के साथ हमला कर दिया.