हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दौड़ के दौरान दसवीं के छात्र की मौत, पानीपत के सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल का था छात्र - पानीपत के सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल

पानीपत की सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल (St Marys Convent School) के छात्र की संदिग्ध मौत हो गई. दसवीं का 13 वर्षीय छात्र दक्ष स्कूल में हो रही दौड़ में भाग ले रहा था. दौड़ते समय अचानक दक्ष जमीन पर गिर गया. मौत के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है. पढ़ें पूरी खबर...

St Marys Convent School Class 10 student died during the race in Panipat
दौड़ के दौरान दसवीं के छात्र की हुई मौत, पानीपत के सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल का था छात्र

By

Published : Nov 26, 2022, 3:45 PM IST

Updated : Nov 26, 2022, 5:07 PM IST

पानीपत: शहर की असंध रोड स्थित सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल (St Marys Convent School) में दौड़ के दौरान दसवीं कक्षा के एक छात्र की अचानक मौत हो गई. वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान था. मौत के कारणों के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है. सूचना मिलने पर मॉडल टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मुर्दाघर में रखवाया है. पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी है.

जानकारी के अनुसार 13 वर्षीय दक्ष सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल में कक्षा दसवीं का छात्र था. स्कूल सेरेमनी को लेकर स्कूल में इन दिनों खेलों का आयोजन किया जा रहा है. दक्ष 100 मीटर दौड़ के बाद 800 मीटर की दौड़ में भाग ले रहा था. दौड़ पूरी होने के बाद दक्ष कुछ कदम चला, इसके बाद वह अचानक जमीन पर गिर गया. दक्ष के पीछे दौड़ रहे एक अन्य छात्र ने दक्ष को उठाने की कोशिश की. दक्ष की नाक से अचानक खून आना शुरू हो गया. दक्ष को तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने दक्ष को (Class 10 student died during the race in Panipat) मृत घोषित कर दिया.

स्कूल के फादर कार्तिक ने बताया कि 13 वर्षीय दक्ष पानीपत के सींक गांव का रहने वाला था. वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान था. दक्ष के पिता धर्मवीर भी कबड्डी के खिलाड़ी रहे हैं. दक्ष भी अपने पिता की तरह एक अच्छा एथलीट बनना चाहता था. एक वर्ष पूर्व दक्ष के चचेरे भाई की भी मौत हो गई थी. अब इस हादसे के बाद परिवार सदमे में है. पुलिस ने 174 की कार्रवाई की है. छात्र के पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों से पर्दा उठ पाएगा.

ये भी पढ़ें:एनक्वास सर्टिफिकेट के लिए पानीपत अस्पताल का हुआ कायापलट, निरीक्षण के तीसरे दिन ही व्यवस्थाएं चौपट, मरीज परेशान

Last Updated : Nov 26, 2022, 5:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details