पानीपत:जिला पानीपत के काबड़ी रोड स्थित मुंजाल स्पिनर्स में गुरुवार को भीषण आग लग गई. इस आग की चपेट में आने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत (Spinning Mill Labour Death In Panipat) हो गई. हादसे के बाद दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवाया.
जानकारी के मुताबिक 24 वर्षीय मोहम्मद रफीक और उसके 5 साथी फैक्ट्री के साइड में बनी टीन की शैड के नीचे काम कर रहे थे. अचानक 11000 वोल्टेज की तार टूटकर शेड पर आ गिरी जिस वजह से पूरे शैड में करंट आ गया. करंट की चिंगारी से फैक्ट्री में पड़ी हुई रुई ने आग पकड़ ली. मोहम्मद रफीक करंट की चपेट में आ गया और देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया. इस आग में मोहम्मद रफीक जिंदा जल गया.