पानीपत:हरियाणा के पानीपत में भारत नगर की स्पिनिंग मिल में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई आग लगने से पूरी स्पिनिंग मिल जलकर खाक हो गई. संकरी गलियों के चलते मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियों को पहुंचने में बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास के एरिया को खाली करा दिया है.
फैक्ट्री के मालिक मदन गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि लंच के समय डीजल मशीन से पार्किंग हुई और हल्की सी चिंगारी से मशीन के पास पड़ी रूई ने आग पकड़ ली. देखते ही देखते थोड़ी सी आग ने भीषण रूप धारण कर लिया फैक्ट्री में काम कर रहे लगभग 40 मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई फैक्ट्री में रखे गए आग बुझाने के सिलेंडर से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया.
वहीं, थोड़ी ही देर में आग ने पूरी मिल को घेर लिया. हादसे की सूचना दमकल विभाग को दी गई. एक घंटे का समय बीत जाने के बाद एक गाड़ी मौके पर पहुंची. जिसके बाद आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा हैं. लगातार फैक्ट्री में फैल रही आग के चलते आसपास का क्षेत्र भी खाली करा लिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार लगभग 5 करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.