पानीपत:शानिवार को एसपी शशांक कुमार सावन ने करीब 10 दिन के बाद कार्यभार संभाला और पत्रकारों के साथ रूबरू हुए. उन्होंने बताया कि पानीपत के अंदर चोरी और चेन स्नैचिंग की ज्यादा वारदातें हैं इसके लिए है कारगर कदम उठाएंगे, ताकि इस तरह की आपराधिक घटनाएं ना हों.
एसपी शशांक कुमार सावन ने कहा कि जो अनट्रेस अपराधी हैं उनको प्राथमिकता से ढूंढा और पकड़ा जाएगा. पब्लिक और पुलिस के तालमेल को और बेहतर किया जाएगा और पब्लिक की सुनवाई को प्रायोरिटी पर रखा जाएगा.