हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गैंगस्टर लॉरेंस के डायलॉग पर सोनू मालपुरिया के भतीजे ने चलती गाड़ी से की हवाई फायरिंग, पूर्व सरपंच को दी धमकी - पानीपत में गैंगस्टर

भारतीय किसान यूनियन टिकैत ग्रुप के जिला प्रधान सोनू मालपुरिया के भतीजे का चलती गाड़ी से हवाई फायर करने का वीडियो वायरल इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोनी मालपुरिया का भतीजा अमित अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लगाकर अपने दुश्मनों को चेतावनी दे रहा है. वहीं, इस मामले में पूर्व संरपंच की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. (Sonu Malpuria nephew firing video viral )

Sonu Malpuria nephew firing video viral
सोनू मालपुरिया के भतीजे ने चलती गाड़ी से की हवाई फायरिंग

By

Published : May 3, 2023, 5:45 PM IST

सोनू मालपुरिया के भतीजे ने चलती गाड़ी से की हवाई फायरिंग

पानीपत: भारतीय किसान यूनियन टिकैत ग्रुप के जिला प्रधान सोनू माली पुरिया के भतीजे का इन दिनों सोशल मीडिया पर चलती गाड़ी में फायर करने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में सोनू मालपुरिया का भतीजा अमित चलती गाड़ी में लॉरेंस बिश्नोई के डायलॉग पर फायरिंग करता हुआ दिखाई दे रहा है. यह वीडियो उसने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लगाकर अपने दुश्मनों को चेतावनी दे रहा है. वहीं, पूर्व सरपंच की शिकायत पर समालखा पुलिस ने आरोपी अमित पर आईपीसी की धारा 285,506,25 (9)और आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है.

शहर मालपुर के पूर्व सरपंच रिंकू ने पुलिस में शिकायत दी है कि सोनू मालपुरिया का भतीजा अपने गुरुओं से पहले भी मुझे धमकी दिलवा चुका है और अब अमित ने मुझे डराने के लिए यह वीडियो बनाकर व्हाट्सएप स्टेटस पर अपलोड किया है. पूर्व सरपंच का कहना है कि मेरे सीन करते ही उसने यह व्हाट्सएप स्टेटस रिमूव कर दिया. पूर्व सरपंच रिंकू का कहना है कि पहले भी सोनू मालपुरिया के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने के आरोप में उसने बापौली थाने में मालपुरिया पर मुकदमा दर्ज करवाया है. जिसके चलते अब अमित उससे रंजिश रखता है और कई बार गुर्गों से धमकी भी दिलवा चुका है.

फिलहाल पुलिस ने विभिन्न धाराओं में आरोपी अमित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, एएसपी मयंक मिश्रा का कहना है कि बेवजह फायरिंग करना एक कानूनी अपराध है और जो लाइसेंसी पिस्टल से फायर करता दिखाई दे रहा है. उसका लाइसेंस भी कैंसिल किया जा सकता है.

बता दें कि सोनू मालपुरिया हिस्ट्रीशीटर रह चुका है. सोनू मालपुरिया पर 1992 से लेकर अब तक लगभग 85 मुकदमे दर्ज हैं. दूसरी गैंग से खतरे के चलते सोनू मालपुरिया ने अपनी पत्नी सुनीता और भतीजे अमित का भी रिवॉल्वर का लाइसेंस बनवाया है. जन्मदिन पार्टी में सोनू मालपुरिया द्वारा पत्नी की हथियार से फायरिंग करने के बाद पत्नी सुनीता का भी लाइसेंस पुलिस द्वारा कैंसिल कर दिया गया था. अब अमित का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस का कहना है कि उसका भी लाइसेंस कैंसिल किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:हरियाणा का वो गैंग्स्टर जिसपर दर्ज थे 84 केस, 72 जेलों में बिताए 25 साल, आज भी बंदूक लेकर घूमता है लेकिन करता है ये काम

ABOUT THE AUTHOR

...view details