हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिंगर सोनिका सिंह के भाई की हत्या मामले में बड़ी कार्रवाई, पुलिस गिरफ्त में 3 आरोपी - सोनिका सिंह

पुलिस की गिरफ्त में तीनों आरोपी

By

Published : Mar 28, 2019, 11:11 AM IST

Updated : Mar 28, 2019, 2:03 PM IST

2019-03-28 13:45:58

रवि हत्या मामलाः 3 आरोपी गिरफ्तार, 2 दिन की पुलिस रिमांड

मामले की जानकारी देते जांच अधिकारी

पानीपतः जिले के पावटी गांव में होली के दिन हरियाणवी कलाकार सोनिका सिंह के छोटे भाई रवि की हत्या का मामला सामने आया था. मामले में नामजद तीन आरोपियों को थाना पुलिस ने मंगलवार रात हथवाला रोड से गिरफ्तार कर लिया. वहीं एक आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. गिरफ्तार आरोपियों को बुधवार अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है.
 
पुलिस की गिरफ्त में आए तीनों आरोपियों की पहचान रवि, विजय और प्रवीण के रुप में हुई है. तीनों युवकों ने अपने साथियों के साथ मिलकर हरियाणवी सिंगर सोनिका सिंह के भाई रवि को होली के दिन तलवारों से गोदकर मौत के घाट उतार दिया था.
 

2019-03-28 11:06:08

होली के दिन तलवार से किया गया था हमला

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

पुलिस ने इन तीनों को कोर्ट में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लिया है. जिससे इनके अन्य साथियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द हो सके और हत्या में प्रयोग किए जाने वाले हथियार बरामद हो सके.

थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया कि हत्या मामले में नामजद आरोपियों को मुखबिर खास की सूचना पर मंगलवार रात हथवाला मोड़ से गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि फरार आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Last Updated : Mar 28, 2019, 2:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details