हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बिन ब्याही मां की शादी कराने की फिराक में थे पुलिस वाले, ऐन वक्त पर समाजसेविका ने खोल दी पोल

हरियाणा की पानीपत पुलिस पर बड़ी लापरवाही का आरोप लगा (Panipat Police Negligence) है. समाजसेविका सविता आर्य का दावा है कि पानीपत थाने के सब इंस्पेक्टर परमिंदर एक बिन ब्याही मां की चोरी- छुपे शादी कराने की फिराक में थे. हालांकि उससे पहले उन्होंने पुलिसकर्मी की इस पूरी प्लानिंग का भांडाफोड़ कर दिया.

New Born Baby Found Case Panipat
सविता आर्य ने पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है.

By

Published : Feb 1, 2022, 3:47 PM IST

Updated : Feb 1, 2022, 7:46 PM IST

पानीपत:अक्सर सुर्खियों में रहने वाली पानीपत पुलिस एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार पुलिस पर एक बिन ब्याही मां की चोरी- छुपे शादी कराने का आरोप लगा है. मामले का खुलासा तब हुआ जब इस मामले की भनक समाजसेविका सविता आर्य को हुई. फिर क्या था सविता आर्य ने पुलिस के इस पूरी प्लानिंग का भांडाफोड़ कर दिया.

मामला पानीपत के शिव नगर कॉलोनी का है. बीते 17 जनवरी को यहां पॉलिथीन के अंदर 1 घंटे पहले पैदा हुई नवजात बच्ची मिली (New Born Baby Found Case Panipat) थी. बच्ची के मुंह में कपड़ा ठूंस कर उसे जान से मारने की कोशिश की गई थी. मामले की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची. बच्ची के बरामद होने की सूचना समाजसेविका सविता आर्य को हुई. इसके बाद उन्होंने इस बच्ची की मां को 4 दिन के अंदर खोज निकाला था. सविता आर्य को पता चला कि बरामद हुई बच्ची को फेकने वाली लड़की एक कुंवारी मां है.

बिन ब्याही मां की शादी कराने की फिराक में थे पुलिस वाले, ऐन वक्त पर समाजसेविका ने खोल दी पोल

वो प्रेमी के साथ मिलकर बच्ची को पॉलिथीन में बंद कर 12 फीट नीचे छत से फेंक दिया था. कुत्तों ने उस बच्ची को कई जगह से भी नोच खाया था. अभी तक बच्ची का इलाज सिविल हॉस्पिटल में चल रहा है. बच्ची के मां का पता चलते ही पुलिस ने लड़की को अपनी हिरासत में ले लिया पर गिरफ्तारी नहीं दिखाई. चूंकि हिरासत में ली गई लड़की की कुछ दिन पहले ही डिलिवरी हुई (Panipat Unmarried woman Child Birtrh) थी इसलिए पुलिस ने बच्ची की मां को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया. इन 10 दिनों के दौरान पुलिस ने लड़की और लड़का पक्ष की सेटिंग करवाकर आज उनकी शादी का प्लान बनाया था. हालांकि उनके इस प्लान की भनक समाजसेविका सविता को लग गई और सारे मामले का भंडाफोड़ हो गया.

ये भी पढ़ें-पानीपत में शराब के लिए शैतान बना बाप, 10 वर्षीय बेटे को बेरहमी से पीटा, कई हड्डियां तोड़ी

सविता आर्य ने लड़की के बाप के फोन से जब लड़के पक्ष को फोन किया तो उन्होंने दबी आवाज में सारी जानकारी दे डाली. लड़के पक्ष वालों ने बताया कि मामले की जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर परमिंदर से उनकी सब सेटिंग हो गई है. शादी करवाने के बाद लड़की को यूपी ले जाया जाएगा और उसके बाद सीडब्ल्यूसी के अधीन बच्ची को भी लेने के लिए अर्जी लगाई जाएगी. बड़ी बात यह है कि पुलिस ने 10 दिन तक इस बिन ब्याही मां की गिरफ्तार नहीं दिखाई. जब आज आरोपी पुलिसकर्मी परमिंदर से बात करने की कोशिश की गई तो वे कैमरे से बचते हुए दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि उन पर लगे सभी आरोप निराधार हैं. जब इसकी सूचना मीडिया कर्मी द्वारा पुलिस अधीक्षक को दी गई तो पुलिस ने हरकत में आते हुए आज लड़की को गिरफ्तार कर शामिल तफ्तीश किया गया.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Feb 1, 2022, 7:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details