पानीपत: देर शाम विकास नगर में खुदाई के दौरान एक कंकाल मिला. कंकाल मिलने से आस-पास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पड़ोस में ही रहने वाले कश्मीर सिंह ने बताया कि करीब डेढ़ साल से उनका 30 वर्षीय भतीजा गायब था. उन्होंने शक जाहिर किया है कि ये उनका ही भतीजा है, लेकिन ये जांच का विषय है.
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम, एफएसल की टीम और एसडीएम मौके पर पहुंचे. पुलिस द्वारा कंकाल को कब्जे में लेकर पानीपत के सिविल अस्पताल के शव गृह में भिजवाया गया. आपको बता दें कि एक महिला द्वारा मकान बनाया जा रहा था, जहां पर खुदाई के दौरान एक कंकाल मिला है.