हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

टैक्स नहीं भरने पर पानीपत नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, 68 दुकानें सील - पानीपत नगर निगम करोड़ों बताया

मंगलवार को पानीपत के मित्तल मेघा माल पर बड़ी कार्रवाई की गई. नगर निगन ने टैक्स नहीं भरने पर 68 दुकानों को सील किया. सुरक्षा के मद्देनजर इनकम टैक्स के अधिकारी स्थानीय पुलिस के साथ मौके पर मौजूद रहे.

68 दुकानें सील पानीपत
पानीपत नगर निगम की बड़ी कार्रवाई

By

Published : Dec 2, 2020, 8:46 AM IST

पानीपत:प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं कराने वाले बड़ी दुकानों और शोरूमों पर एक बार फिर से कार्रवाई शुरू हो गई है. पानीपत नगर निगम की टीम ने सेक्टर 25 स्थित मित्तल मेगा मॉल में बिग बाजार सहित 68 दुकानें सील की गईं.

बता दें कि नगर निगम ने 68 दुकानदारों को 130 के तहत नोटिस जारी किया था. 34 दुकानदारों को तीन दिन का नोटिस जारी किया गया था. इनमें से पांच दुकानदारों ने पहले ही टैक्स जमा करवा दिया, जबकि 6 दुकानदारों ने मौके पर 8 लाख लाख रुपये जमा करवाए. दुकानों सील करने पहुंचे इनकम टैक्स के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मित्तल मॉल में 68 दुकानों को दिए गए थे नोटिस. इन 68 दुकानों पर निगम का 1 करोड़ 86 लाख रुपये टैक्स बकाया था. टैक्स नहीं भरने पर दुकानों पर ये कार्रवाई अमल में लाई गई है.

टैक्स नहीं भरने पर पानीपत नगर निगम की बड़ी कार्रवाई

ये भी पढ़िए:पीएम ने कहा है MSP जारी रहेगी तो कानून में डालने में क्या दिक्कत: अजय चौटाला

गौरतलब है कि पानीपत नगर निगम का करोड़ो रुपये का टैक्स विभिन्न दुकानदारों और शोरूमों पर बकाया पड़ा है. निगम की ओर से लगातार टैक्स भरने के नोटिस भी दिए जा रहे हैं, लेकिन फिर भी टैक्स नहीं भरने पर निगम की ओर से दुकानों को सील करने की कार्रवाई की जा रही है. इसी के चलते मंगलवार को पानीपत के मित्तल मेघा माल पर बड़ी कार्रवाई की गई. सुरक्षा के मद्देनजर इनकम टैक्स के अधिकारी स्थानीय पुलिस के साथ मौके पर मौजूद रहे और दुकानों को सील किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details