पानीपत:प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं कराने वाले बड़ी दुकानों और शोरूमों पर एक बार फिर से कार्रवाई शुरू हो गई है. पानीपत नगर निगम की टीम ने सेक्टर 25 स्थित मित्तल मेगा मॉल में बिग बाजार सहित 68 दुकानें सील की गईं.
बता दें कि नगर निगम ने 68 दुकानदारों को 130 के तहत नोटिस जारी किया था. 34 दुकानदारों को तीन दिन का नोटिस जारी किया गया था. इनमें से पांच दुकानदारों ने पहले ही टैक्स जमा करवा दिया, जबकि 6 दुकानदारों ने मौके पर 8 लाख लाख रुपये जमा करवाए. दुकानों सील करने पहुंचे इनकम टैक्स के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मित्तल मॉल में 68 दुकानों को दिए गए थे नोटिस. इन 68 दुकानों पर निगम का 1 करोड़ 86 लाख रुपये टैक्स बकाया था. टैक्स नहीं भरने पर दुकानों पर ये कार्रवाई अमल में लाई गई है.