हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ग्राम सचिव पेपर लीक मामला: SIT ने टोहाना SDM संदीप से 5 घंटे की पूछताछ

ग्राम सचिव भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में पुलिस ने टोहाना के एसडीएम संदीप से शनिवार को 5 घंटे तक पूछताछ की.

Gram sachiv paper leak mamla update news
Gram sachiv paper leak mamla update news

By

Published : Mar 7, 2021, 7:40 PM IST

पानीपत: ग्राम सचिव भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में टोहाना एसडीएम संदीप कुमार से शनिवार को पानीपत में एसआईटी ने 5 घंटे पूछताछ की. एसडीएम संदीप कुमार समालखा के पैराडाइज स्कूल से पेपर लीक करने में मास्टरमाइंड निवासी नरेश के जीजा है. अभी तक मास्टरमाइंट फरार है.

डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि समालखा एएसपी पूजा वशिष्ठ की अध्यक्षता में बनी एसआईटी ग्राम सचिव पेपर लीक मामले में अभी तक 22 गिरफ्तारियां कर चुकी हैं. मामले में संदीप की भूमिका भी संदेह के घेरे में होने के सवाल पर उन्होंने प्रतिक्रिया दी.

ग्राम सचिव पेपर लीक मामला: SIT ने टोहाना SDM संदीप से 5 घंटे की पूछताछ

डीएसपी ने कहा कि संदीप को पूछताछ के लिए बुलाया था. पहले वो कोचिंग सेंटर चलाते थे. अब उनकी पत्नी चला रही हैं. अभी उनकी भूमिका कितनी है उसकी जांच चल रही है. एसआईटी एसडीएम की पत्नी से पूछताछ करेगी. बता दे कि ग्राम सचिव की परीक्षा का पेपर लीक कराने मामले में पानीपत समालखा पुलिस ने 11 जनवरी 2021 को 14 लोगों को गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़ें- ग्राम सचिव पेपर लीक मामले में स्कूल सचांलक समेत 14 गिरफ्तार, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी बरामद

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ब्लूटूथ, प्रिंटर, मोबाइल 14 फोन, 1 लैपटॉप और 4 गाड़ियां बरामद की, अभी तक इस पूरे मामले 22 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड अभी फरार चल रहा है. उसी सिलसिले में एसआईटी ने टोहाना एसडीएम से पांच घंटे पूछताछ की जो कि मास्टमाइंड के जीजा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details