पानीपत:हरियाणा के पानीपत जिले में बापौली कस्बे के बहरामपुर गांव के खेतों में शनिवार (Leopard in panipat) को एक तेंदुआ को पकड़ने आई रेस्क्यू टीम और पुलिसवालों पर ही तेंदुआ ने हमला कर दिया. तेंदुआ जैसी ही लोगों पर झपटा आस पास अफरा तफरी मच गई. दरअसल एक किसान चारा काटते के लिए अपने खेत में गया था, तभी तेंदुए को खेत में घूमते देख किसान ने ग्रामीणों को ये बात बताई. वहीं, ग्रामीणों ने तुरंत तेंदुआ दिखने की सूचना बापौली थाना पुलिस को दी. सुचना मिलते ही बापौली थाना पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची. इसके बाद एसपी और डीसी को भी जानकारी दी गई.
इसके बाद डीसी कैंप कार्यालय से तेंदूए को रेस्क्यू करने के लिए वाइल्ड लाइफ टीम भी रात 10 बजे (Wild life team) मौके पर पहुंची. जिसके बाद वाइल्ड लाइफ टीम और पुलिस टीम ने तेंदुआ पकड़ने के लिए संयुक्त रूप से रेस्क्यू अभियान चलाया. इसी दौरन वहां पहुंचे डीएसपी प्रदीप कुमार ने वहां मौजूद लोगों को वहां से खदेड़ने का आदेश दिया. जिसके बाद तमाम पुलिस बल लोगों के खदेड़ने में जुट गया. जिसके चलते वहां भगदड़ मच गई और तेंदूआ आक्रमक हो गया. आक्रमक होते ही तेंदुए ने रेस्क्यू टीम और पुलिसवालों पर हमला कर दिया और वहां अफरा तफरी मच गई.