पानीपत: आज पानीपत के समालखा में 6 लोकसभा क्षेत्र के बीजेपी शक्ति केंद्र प्रमुखों की बैठक होगी. इस बैठक में बीजेपी के 2715 शक्ति केंद्र प्रमुखों को बुलाया गया है. इसके अलावा लोकसभा के सभी मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी और मंडल पालक भी बुलाए गए हैं. प्रदेश कार्यकारिणी के सभी सदस्य भी बैठक में शामिल होंगे. बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सभी को संबोधित करेंगे.
इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल और बीजेपी राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री का संबोधन होगा. सुबह 10 बजे शुरू होकर ये कार्यशाला शाम साढ़े 5 बजे कार्यशाला चलेगी. हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा कि इस कार्यशाला मैं सबकी डिजिटल हाजिरी लगेगी. बैठक में हिस्सा लेने वाले लोगों को कार्ड दिया. जाएगा उस में क्यूआर कोड होगा. क्यूआर कोड से ही डिजिटल हाजिरी लगेगी. पार्टी के सरल पोर्टल के आधार पर ही आईडी जनरेट हुई है.
ओपी धनखड़ ने कहा कि वोटर लिस्ट में जितने पन्ने हैं. उसका एक पन्ना प्रमुख बनेगा. 6 अप्रैल तक ये काम पूरा होना है. जिसके बाद प्रदेश में सबके घर पर भारतीय जनता पार्टी का झंडा लहराएगा जाएगा. ओपी धनखड़ ने कहा कि पार्टी के संगठन को पन्ना तक पहुंचाने का काम चल रहा है. हम संगठनात्मक संरचना को उस लेवल तक ले जाना चाहते हैं, जिससे गुजरात में 27 साल बाद भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी.
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी बोले- हमने श्री अन्न को ग्लोबल मूवमेंट बनाने के लिए लगातार काम किया, 107 वर्षीय पद्मश्री पप्पम्मल का पैर छूकर आशीर्वाद लिया
ओपी धनखड़ ने दावा किया कि प्रदेश में बीजेपी के 4 लाख पन्ना प्रमुख बनेंगे. इस बार हरियाणा में बीजेपी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगी. ओपी धनखड़ ने कहा कि कार्यकारिणी की बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव पारित किए जाते हैं, लेकिन इस तरह की कार्यशाला में राजनीतिक प्रस्ताव पारित नहीं होते, बल्कि जो लक्ष्य निर्धारित किए गए थे. उनपर कितना काम हुआ है? कैसे आगे बढ़ाना है? ये चर्चा होती है. पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं का डेटा सरल पोर्टल पर मौजूद हैं.