पानीपत: अक्सर बच्चे मोबाइल फोन को अपना दिल बहलाने और मनोरंजन के लिए उपयोग में लेते है. लेकिन मोबाइल किसी बच्चे की मौत की वजह भी बन सकता है, ये बहुत चौंकाने वाली बात है. ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला पानीपत से सामने आया है. जिले के डाहर गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब पता लगा कि एक सातवीं कक्षा के बच्चे ने आत्महत्या (student commit suicide in Panipat) कर ली.
दरअसल डाहर गांव में एक बच्चे ने मोबाइल में वीडियो देखने के बाद अपने आप को फंदे पर लटका (student suicide Panipat) लिया. मृतक छात्र के परिजनों ने बताया कि बच्चे ने अपनी मम्मी से वीडियो देखने के लिए मोबाइल और कुछ पैसे मांगे थे. जिसके बाद बच्चा कमरे के अंदर चला गया. बच्चे की मां ने 15 मिनट बाद जब कमरे में जाकर देखा तो बच्चे का शव फंदे पर लटका हुआ मिला. फंदे पर बेटे का शव झूलता देख मां के होश उड़ गए. जिसके बाद पड़ोसियों की मदद से शव को फंदे से उतारकर पुलिस को सूचना दी गई.