पानीपत: दिवाली की रात पानीपत में सात साल की बच्ची से रेप (panipat minor girl rape) का मामला सामने आया है. दिवाली की रात लापता हुई सात साल की बच्ची का शव मंगलवार सुबह मिला. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची के शव का पोस्टमार्टम करवाया. इसके अलावा एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बच्ची के मामा ने बताया कि उसकी भांजी 2 दिन पहले ही अपनी दादी के साथ उतर प्रदेश के लखीमपुर से पानीपत के कुलदीप नगर में अपने माता पिता के पास आई थी. दीवाली की रात वो उसके साथ घर के बाहर पटाखे चला रही थी, करीब रात 8 बजे वो अपनी भांजी को घर के बाहर खेलते हुए छोड़कर घूमने के लिए चला गया, 9 बजे के करीब जब वो घर वापस आया तो उसे उसकी भांजी नहीं मिली. उसके माता-पिता से पूछने के बाद भी उसका कोई अता-पता नहीं लगा.