हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दिवाली की रात लापता हुई 7 साल की मासूम का शव मिला, रेप के बाद हत्या की आशंका - पानीपत में नाबालिग का अपहरण

पानीपत में सात साल की बच्ची से रेप (panipat minor girl rape) का मामला सामने आया है. दिवाली की रात लापता हुई सात साल की बच्ची का शव मंगलवार सुबह मिला.

seven year old girl murder in panipat
seven year old girl murder in panipat

By

Published : Oct 25, 2022, 10:26 AM IST

Updated : Oct 25, 2022, 1:42 PM IST

पानीपत: दिवाली की रात पानीपत में सात साल की बच्ची से रेप (panipat minor girl rape) का मामला सामने आया है. दिवाली की रात लापता हुई सात साल की बच्ची का शव मंगलवार सुबह मिला. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची के शव का पोस्टमार्टम करवाया. इसके अलावा एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बच्ची के मामा ने बताया कि उसकी भांजी 2 दिन पहले ही अपनी दादी के साथ उतर प्रदेश के लखीमपुर से पानीपत के कुलदीप नगर में अपने माता पिता के पास आई थी. दीवाली की रात वो उसके साथ घर के बाहर पटाखे चला रही थी, करीब रात 8 बजे वो अपनी भांजी को घर के बाहर खेलते हुए छोड़कर घूमने के लिए चला गया, 9 बजे के करीब जब वो घर वापस आया तो उसे उसकी भांजी नहीं मिली. उसके माता-पिता से पूछने के बाद भी उसका कोई अता-पता नहीं लगा.

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में दहेज हत्या: ससुराल पक्ष पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप, 5 महीने की गर्भवती थी महिला

वो देर रात तक उसे इधर उधर ढूंढते रहे. आधार कार्ड ना होने के चलते उन्होंने पुलिस में शिकायत भी नहीं दी. सुबह बच्ची की लाश उन्हीं के घर पीछे झाड़ियों में मिली. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो बच्ची नग्न अवस्था में झाड़ियों में खून से लथपथ (seven year old girl murder in panipat) हालत में पड़ी हुई थी और उसके गले पर निशान था. मामले की सूचना पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे और एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

Last Updated : Oct 25, 2022, 1:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details