हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नौकर मालकिन को लेकर फरार, पति हाथ में फोटो लेकर जगह-जगह ढूंढ रहा बीवी - पानीपत नौकर मालकिन भागे

पानीपत में एक नौकर अपने ही मालिक की पत्नी को लेकर भाग गया. लगभग दो महीनों से पीड़ित पति अपने बच्चों को साथ लेकर जगह-जगह अपनी बीवी को ढूंढ रहा है.

panipat servant run away with boss wife
panipat servant run away with boss wife

By

Published : Mar 30, 2021, 7:57 PM IST

Updated : Jun 7, 2021, 8:18 PM IST

पानीपत: जिले से एक बेहद चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स को घर में नौकर रखना इस कदर महंगा पड़ गया कि वो नौकर ही मालिक की पत्नी को लेकर फरार हो गया. अब पीड़ित पति और उसके बच्चे महिला की तलाश के लिए धक्के खा रहे हैं.

पानीपत के विकास नगर का रहने वाला पीड़ित व्यक्ति अपने बच्चों और बूढ़ी मां को साथ लेकर पिछले दो महीनों से अपनी पत्नी की तलाश कर रहा है. दरअसल पीड़ित ने 2 महीने पहले मीट की दुकान पर एक युवक को नौकरी पर रखा था.

नौकर मालकिन को लेकर फरार, पति हाथ में फोटो लेकर जगह-जगह ढूंढ रहा बीवी

नौकरी पर रखने के कुछ दिन बाद ही आरोपी नौकर अपने ही मालिक की बीवी को लेकर फरार हो गया. दी महीनों से पीड़ित अपने बच्चों के साथ बीवी की फोटो लेकर घूम रहा है, लेकिन अभी तक उसकी बीवी नहीं मिली है.

ये भी पढ़ें:शराब के नशे में युवकों ने की गाली गलौच, विरोध करने पर तेजधार हथियार से किया हमला

फिलहाल पीड़ित पति ने डीएसपी सतीश कुमार वत्स से गुहार लगाई है कि उसकी गायब हुई बीवी को ढूंढा जाए. वहीं डीएसपी ने भी आश्वासन दिया है फरियादी की पत्नी ढूंढ ली जाएगी. वहीं दो महीनों से लापता अपनी मां के लिए बच्चे भी परेशान हैं.

Last Updated : Jun 7, 2021, 8:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details