पानीपतःकेंद्र सरकार द्वारा जारी नई गाइडलाइन के तहत आज से सभी सरकारी और निजी स्कूल खोले गए. 5 महीने बंद पड़े रहने के बाद आज पानीपत में भी विशेष एहतियातों के साथ सरकारी स्कूल खोले गए.
इस दौरान बच्चों को माता पिता की लिखित अनुमति के बाद ही स्कूल में प्रवेश दिया गया. वहीं स्कूल प्रशासन द्वारा भी सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाइजेशन जैसे तमाम नियमों का पालन करवाया गया.
5 महीने बाद खुले सरकारी स्कूल कोरोना महामारी के चलते पिछले लंबे समय से स्कूल बंद पड़े थे. ऐसे में अब अनलॉक 5 के साथ ही स्कूलों को खोल दिया गया है. जिससे शिक्षा विभाग ने राहत की सांस ली है.
पानीपत में जिला शिक्षा विभाग अधिकारी रमेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा जो गाइडलाइन दी गई है, उसके तहत स्कूल खोले गए हैं. जिसमें बच्चों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा. इसके अलावा अध्यापकों और बच्चो की स्कूल में आने से पहले थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. वहीं एक क्लास में केवल 20 बच्चे ही बैठ सकते हैं.
ये भी पढ़ेंःआज से खुल गए देश भर के थिएटर्स, सिनेमा घरों में किए गए हैं ये बदलाव
उन्होंने बताया कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को अभिभावकों की अनुमति के बाद ही स्कूल में आना होगा. वहीं स्कूल में आने से पहले थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान अगर किसी बच्चे का तापमान ज्यादा है तो उसे विद्यालय में नहीं आने दिया जाएगा. रमेश कुमार ने कहा कि बच्चे अपने डाउट क्लियर करने के लिए विद्यायल में आ सकते हैं. वहीं सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक सिलेबस को भी 30 प्रतिशत कम किया गया है.