पानीपत: 'शिक्षा में वो शक्ति, जो देती बाल श्रम से मुक्ति' ये उद्देश्य लेकर पानीपत में गरीब और बाल मजदूरी कर रहे बच्चों के लिए एक स्कूल सराहनीय काम कर रहा है. ये स्कूल न केवल गरीब और बाल मजदूरी कर रहे बच्चों को ब्रिज कोर्स के माध्यम से शिक्षित कर शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने का काम कर रहा है, बल्कि ये पढ़ाने के मामले में बड़े स्कूलों को भी टक्कर दे रहा है. ये स्कूल हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया संस्था द्वारा पानीपत में बालश्रम को जड़ से खत्म करने के लिए प्रोजेक्ट संभावना एक्शन अगेंस्ट चाइल्ड लेबर के तहत चलाया जा रहा है.
यह स्कूल हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया संस्था (Humana People to People India) द्वारा चलाया जा रहा है, जो 1998 से काम कर रही है. बाल मजदूरी को खत्म करना इस संस्था का एक प्रोजेक्ट है और इस प्रोजेक्ट के तहत पानीपत में संभावना स्कूल (Sambhavna School Panipat) की शुरुआत की गई है. अब तक इस स्कूल में लगभग 11 सौ बच्चों को शिक्षा की धारा से जोड़ा गया है. बात अगर स्कूल की करें तो स्कूल में 10 अध्यापकों की टीम है, जो स्कूल में शिक्षा देती है. इसके अलावा 10 लोगों की टीम बाल मजदूरी कर रहे बालकों को ढूंढकर स्कूल में भर्ती कराती है.
ये भी पढ़ें-पानीपत में बाल मजदूरी से मुक्त कर बच्चों को स्कूल भेज रही सुधा झा, प्रेरणादायक है इनकी कहानी
संस्था की पहल और स्कूल की मेहनत से पानीपत के वार्ड 1, 2 और 3 से इस संस्था बाल मजदूरी को खत्म करने में कामयाबी हासिल कर ली है. बता दें कि ये संस्था बाल मजदूरी करने वाले बच्चों के माता-पिता को समझा-बुझाकर उनके बच्चों को स्कूल में लाती है और शिक्षित करती है. बात अगर स्कूल की करें तो ये किसी निजी कॉन्वेंट स्कूल से कम नहीं है. यहां बच्चों को डिजिटली रूप से पढ़ाया जाता है. बच्चों की पढ़ाई टैबलेट के माध्यम से होती है. साथ ही बच्चों की जरूरत का हर सामान उपलब्ध कराया जाता है.