हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत शराब घोटाला: जेजेपी नेता सतविंद्र राणा ने पुलिस के सामने उगले कई राज - satvinder rana alcohol scam

समालखा चर्चित शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार पूर्व विधायक जेजेपी नेता सतविंदर राणा को 2 दिन की रिमांड के बाद जेल भेज दिया गया है. पूछताछ में पानीपत पुलिस के हाथ अहम जानकारी लगी है.

hr_pan_01_shrab_taskari_mamla_update_pkg_hr10006.mp4
hr_pan_01_shrab_taskari_mamla_update_pkg_hr10006.mp4

By

Published : May 16, 2020, 8:56 PM IST

Updated : May 16, 2020, 9:01 PM IST

पानीपत: समालखा में सील गोदाम से 86 लाख की शराब चोरी के आरोप में तीन दिन पहले राजौंद से विधायक रह चुके सतविंद्र राणा को पानीपत क्राइम ब्रांच ने चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया था.

अब सतविंद्र राणा को पुलिस ने 2 दिन की रिमांड पर लेकर जेल भेज दिया है. माना जा रहा है पानीपत पुलिस के हाथ अहम जानकारी लगी है. पानीपत पुलिस ने सतविंद्र राणा के साथ ईश्वर शामड़ी को भी गिरफ्तार किया था.

जेजेपी नेता सतविंद्र राणा ने पुलिस के सामने उगले कई राज

जानकारी के अनुसार पानीपत पुलिस के हाथ कई अहम जानकारियां लगी हैं. सतविंद्र राणा ने पुलिस के सामने कई अहम राज उगले हैं. राणा ने आनाकानी के बाद ये भी माना कि गोदाम में हिस्सेदारी थी.

डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि पुलिस के पास सबूत थे तभी गिरफ्तारी हुई है तो राणा ने भी अपने ऊपर लगे कई आरोपों में हां भरी है. फिलहाल, मामला हाई प्रोफाइल है इसलिए पुलिस भी पूछताछ की पूरी जानकारी नहीं दे पा रही है. अब देखना होगा कि पूछताछ के बाद एसआईटी क्या रिपोर्ट आला अधिकारियों को सौंपती है.

Last Updated : May 16, 2020, 9:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details