पानीपत: सर्व कर्मचारी संघ के आह्वान पर रविवार को पानीपत के लघु सचिवालय के सामने आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्कर ,अग्निशमन विभाग, बिजली विभाग और पीटीआई अध्यापकों ने सर्व कर्मचारी संघ के बैनर तले सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की.
इस दौरान कर्मचारियों ने लंबे समय से धरने पर बैठे पीटीआई अध्यापकों का समर्थन भी किया. उन्होंन सरकार से मांग है कि वे इन बर्खास्त पीटीआई टीचरों की नौकरी को जल्द बहाली करेंगे. सर्व कर्मचारी संघ ने कहा कि जल्दी कर्मचारियों की मांग पूरी नहीं की गई तो वह सड़कों पर उतर कर करेंगे प्रदर्शन.
सर्व कर्मचारी संघ ने दिया बर्खास्त पीटीआई टीचरों को समर्थन, देखें वीडियो संघ के जिला अध्याक्ष कश्मीर सिंह ने कहा कि सरकार की नई नीति मजदूरों के खिलाफ है. इस दौरान सर्व कर्मचारी संघ ने लघु सचिवालय के सामने पिछले 60 दिन से धरना दे रहे हटाए गए पीटीआई अध्यापकों का समर्थन किया और कहा कि जब तलक सरकार द्वारा उन्हें नौकरी बहाली नहीं की जाती वह उनके समर्थन में उनके साथ हैं.
ये भी पढ़ें- शराब घोटाला: इस सरकार में भ्रष्टाचार की कोई जगह नहीं- कृष्णपाल गुर्जर
इस दौरान सर्व कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष कश्मीर सिंह ने कहा की सरकार को चाहिए कि वह जल्द कच्चे कर्मचारियों को पक्का करें, आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर और सफाई कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाया जाए. उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो वह सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे.