पानीपतःएक ओर जहां किसान लगातर कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं तो वहीं अब सर्व कर्मचारी संघ भी किसानों के समर्थन में सड़कों पर उतर आए हैं. कृषि कानूनों के विरोध में सर्व कर्मचारी संघ द्वारा आज पानीपत नेशनल हाइवे पर प्रदर्शन कर पानीपत विधायक के कार्यलय का घेराव किया गया.
सर्व कर्मचारी संघ ने कहा कि वो किसानों के समर्थन करते हैं. सर्व कर्मचारी संघ के सदस्य सुनील दत्त ने कहा कि आज जो भी हो रहा हैं ये सरकार की नाकामी हैं. देश का अन्नदाता आज सड़कों पर है. सरकार किसानों के अहित में जो काला कानून लेकर आई है इससे किसानों में भारी रोष हैं.