पानीपत: जिले के आसन खुर्द गांव के मौजूदा सरपंच के भाई की चाकुओं से गोदकर हत्या (Sarpanch Brother Murder In Panipat) का मामला सामने आय़ा है. दरअसल बुधवार देर शाम चुनावी रंजिश को लेकर दो गुटों में झगड़ा हो गया. यह विवाद इतना बढ़ा कि नौबत चाकू चलने तक की आ गई. दोनों गुटों के इस झगड़े में आसनखुर्द के सरपंच समेत 4 लोगों को गंभीर चोटे आई हैं. सभी घायलों को पहले सिविल हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. डॉक्टर ने चारों घायलों की हालत गंभीर देखते हुए देर रात सभी रेफर कर दिया है. इन सभी का इलाज अब एक प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है.
पानीपत के एसपी शशांक कुमार सावन के आदेश अनुसार देर रात सीआईए की कई टीमें आसन खुर्द गांव रवाना हुई. फिलहाल इस मामले को लेकर लगातार पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. मृतक के पिता शिवकुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सरपंच पद को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया क्योंकि दूसरा पक्ष भी सरपंची का दावेदार बताया जा रहा था. सुनील का भाई वीरसिंह मौके का सरपंच था और वह दूसरी बार आसन खुर्द का सरपंच पद के लिए तैयारी कर रहा था.