हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

TGT paper solve case: समालखा की महिला कॉन्स्टेबल और उसके पति का भी हो रहा था पेपर सॉल्व, दोनों फरार - Samalkha woman constable in TGT paper solve case

टीजीटी पेपर सॉल्व मामले में समालखा की महिला कॉन्स्टेबल और उसके पति का भी नाम (Samalkha woman constable in TGT paper solve case) सामने आ रहा है. एसपी शशांक कुमार सावन ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा है कि समालखा की एक महिला कॉन्स्टेबल और उसके पति ने भी पेपर सॉल्वर गैंग से सेटिंग की थी.

5 accused arrested in TGT paper solve case
टीजीटी पेपर सॉल्व मामले में समालखा की महिला कॉन्स्टेबल और उसके पता का नाम

By

Published : Feb 16, 2023, 10:41 AM IST

Updated : Feb 16, 2023, 12:34 PM IST

पानीपत: हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा कस्बे के एक होटल में पकड़े गए 5 पेपर सॉल्वर के तार हरियाणा पुलिस से भी जुड़े हैं. दरअसल, समालखा से 383 किलोमीटर दूर चल रही केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) की TGT भर्ती परीक्षा को समालखा थाने में तैनात महिला कॉन्स्टेबल और उसके पति के शह पर समालखा के टेन स्पून ढाबा नाम के होटल से करवाया जा रहा था.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार समालखा की महिला कॉन्स्टेबल के पति ने ही ढाबे में कमरा बुक कराया था. एसपी शशांक कुमार सावन ने बताया कि समालखा की एक महिला कॉन्स्टेबल और उसके पति ने भी पेपर सॉल्वर गैंग से सेटिंग की थी. दोनों ने 14 फरवरी को पहली शिफ्ट में TGT (गणित) की परीक्षा दी थी. कॉन्स्टेबल का कंप्यूटर तो सॉल्वर ने रिमोट पर ले लिया था, लेकिन उसके पति का कंप्यूटर नहीं खुल सका. इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. इसके बाद शाम 4 बजे पुलिस ने समालखा के टेन स्पून ढाबे के कमरा नंबर- 102 से 5 सॉल्वर गिरफ्तार किए. उस समय सॉल्वर टीजीटी संस्कृत, फिजिकल एंड हेल्थ एजुकेशन का प्रश्न पत्र सॉल्व कर रहे थे.

टीजीटी पेपर सॉल्व मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार.

आरोपी महिला कॉन्स्टेबल और उसका पति फरार: जानकारी के अनुसार पति-पत्नी के अलावा हरियाणा के चार और लोगों का पेपर भी यहीं से सॉल्व किया गया है. मास्टरमाइंड आरोपी कपिल ने कबूला है कि जुलाई और अक्टूबर 2022 में UGT नेट की परीक्षा में 15 लोगों के पेपर कराए थे. एसपी ने बताया कि कपिल ही सॉल्वर को ढूंढता था. यह पूरा गैंग है और इस टीम में 20 से 25 लोगों शामिल हैं. इसमें समालखा के एक-दो लोग भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि KVS TGT में कितने लोगों की परीक्षा दिलाई गई, इसकी भी जांच होगी.

इसके अलावा एसपी ने कहा कि, आरोपी किस एप के जरिए परीक्षा सेंटर का कंप्यूटर खोलते थे, यह भी जांच की जाएगी. फिलहाल पेपर सॉल्वर के पकड़े जाने के बाद आरोपी दंपति फरार हो गए हैं. पकड़े गए आरोपियों से खुलासा हुआ कि प्रत्येक सेंटर पर 8-10 डमी सिस्टम और CPU होते हैं. इन्हीं सिस्टम में छेड़छाड़ के बाद इसे उन अभ्यर्थियों को दिया जाता है, जिनसे सौदा हुआ होता है. CPU में जब छेड़छाड़ कर दी जाती है, तब यह प्रॉक्सी सर्वर पर काम करता है.

हिसार का युवक मास्टरमाइंड: टीजीटी भर्ती ऑनलाइन परीक्षा का पेपर सॉल्व करा रहे 5 युवकों को पानीपत पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों में 3 हिसार, एक भिवानी और एक पंजाब के अमृतसर का रहने वाला है. वहीं, कमरे में 17 लैपटॉप मिले हैं. पूछताछ में पता चला है कि आरोपियों ने पेपर सॉल्व के लिए प्रत्येक अभ्यर्थी से 10 से 12 लाख रुपए में डील की थी.

ये भी पढ़ें:TGT Exam 2023: ऑनलाइन TGT परीक्षा को होटल से किया जा रहा था सॉल्व, 5 आरोपी रंगे हाथों गिरफ्तार

Last Updated : Feb 16, 2023, 12:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details