पानीपत:लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हैं. जगह-जगह रोड शो, रैलियां, नुक्कड़ सभाएं कर जनता को अपने पाले में करने की कोशिश की जा रही है. इस बीच नेता आचार संहिता का उल्लघंन भी कर रहे हैं. ऐसा ही कुछ एलएसपी संयोजक राजकुमार सैनी के साथ हुआ है. बिना परमिशन रोड शो करने पर उन्हें नोटिस थमाया गया है.
पानीपत में चुनाव आयोग ने रुकवाया सैनी का रोड शो - rajkumar saini
चुनाव आयोग ने राजकुमार सैनी को आचार संहिता के उल्लघंन पर नोटिस जारी किया है. आरोप है कि पानीपत में राजकुमार सैनी बिना परिमशन रोड शो कर रहे थे. जिसे बाद अधिकारियों ने आकर रोड शो रुकवा दिया.
राजकुमार सैनी को आचार संहिता उल्लघंन पर नोटिस
पानीपत में राजकुमार सैनी को रोड शो करना था, लेकिन उन्हें अधिकारियों ने रोक दिया. आरोप है कि सैनी ने रोड शो के लिए परमिशन नहीं ली थी. जिस वजह से सैनी के रोड शो को बीच में ही रोक दिया गया.
नोटिस मिलने पर राजकुमार सैनी ने कहा कि उन्होंने पूरे हरियाणा में रोड शो करने की परमिशन ली है. फिर भी उन्हें रोड शो नहीं करने दिया गया.