पानीपत: रूस ने यूक्रेन पर हमला (russia ukraine war) कर दिया है. यूक्रेन ने दावा किया है कि रूस के हमले में उसके 7 नागरिक मारे गए हैं, जबकि 9 घायल हैं. वहीं रूस ने दावा किया है कि उसकी सेना यूक्रेन में घुस गई है. धीरे-धीरे स्थिति बिगड़ती जा रही है. इस युद्ध की वजह से यूक्रेन के अलग-अलग शहरों की यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे हजारों भारतीय छात्र फंस (indian students in ukraine) गए हैं. सभी छात्रों में डर का माहौल है.
ज्यादातर छात्र अपने हॉस्टल और घरों के अंदर हैं. हमले के डर से छात्र एकजुट हो रहे हैं. कई भारतीय छात्र भारत लौटने के लिए कीव एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं और कुछ का पहुंचना जारी है. यूक्रेन में फंसे छात्रों का कहना है कि इंडियन एम्बेसी में फोन रिसीव नहीं हो रहे हैं, जिससे उन्हें मदद नहीं मिल पा रही है. इन्हीं में से एक हैं पानीपत की श्रुति त्यागी. श्रुति त्यागी (panipat students in ukraine) यूक्रेन के शुमी शहर में एमबीबीएस की तैयारी कर रही हैं. उनका परिवार पानीपत के सनौली में रहता है.
ईटीवी भारत की फोन पर श्रुति से बातचीत: पानीपत से ईटीवी भारत के रिपोर्टर राजेश ने फोन के जरिए श्रुति से बातचीत की. जिसमें श्रुति (shruti tyagi of panipat in ukraine) ने बताया कि वीरवार की सुबह 7 बजे जब वो सो कर उठी तो शहर में अफरा-तफरी का माहौल था. लोग शहर छोड़ने के लिए जद्दोजहद कर रहे थे. कुछ लोग खाने पीने का सामान स्टोर कर रहे थे, ताकि आपातकाल स्थिति में कोई दिक्कत ना हो. भारी संख्या में सड़कों पर फौजियों का बल तैनात था. यहां पर माहौल असामान्य है. लोगों में भय की स्थिति बनी हुई है.