हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत में रन फॉर यूथ मैराथन का आयोजन, सांसद संजय भाटिया ने हरी झंडी दिखाई - पानीपत में राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन

पानीपत में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर रविवार को लघु सचिवालय में रन फॉर यूथ मैराथन का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर करनाल से सांसद संजय भाटिया और उपायुक्त हेमा शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

run for youth marathon organized in Panipat on the occasion of national youth day
राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर पानीपत में रन फॉर यूथ मैराथन का आयोजन

By

Published : Jan 12, 2020, 1:34 PM IST

पानीपत:स्वामी विवेकानन्द के जन्म दिवस के अवसर पर रन फॉर यूथ मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पानीपत से सांसद संजय भाटिया भी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए.

इस मैराथन में पानीपत से हजारों की संख्या में युवाओं, समाजसेवियों,सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. दौड़ के लिए 3 अलग-अलग कैटेगरी बनाई गई. इस दौरान सांसद संजय भाटिया ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन को रवाना किया.

राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर पानीपत में रन फॉर यूथ मैराथन का आयोजन

छोटी उम्र में ही विश्व ने माना था स्वामी विवेकानंद का लोहा

स्वामी विवेकानंद के जीवन के बारे में बताते हुए कहा कि उनका जन्म 12 जनवरी 1863 को कोलकाता में हुआ था. स्वामी विवेकानंद के बचपन का नाम नरेंद्र नाथ था और उनका जन्म सामान्य परिवार में हुआ था.

उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने 39 साल की छोटी सी आयु में पुरी दुनिया में भारत और उसके आध्यात्म के बारे में लोहा मनवाया. उसी तरह से हमें उनसे प्रेरणा लेकर उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए. उन्होंने कहा कि उनके इस जन्मदिवस को हम लोगों को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाना चाहिए.

इसे भी पढ़ें: भिवानी: 'रन फॉर यूथ' मैराथन का आयोजन, कृषि मंत्री जेपी दलाल ने दिखाई हरी झंडी

इस मैराथन में सांसद संजय भाटिया ने लोगों को सीएए के बारे भी जागरूक किया. इस कार्यक्रम में मनोरंजन के लिए अनेक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. जिसमें शामिल होकर शहरवासियों ने काफी लुत्फ उठाया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details