पानीपत:जिले में अनाज मंडी के पास रविवार को एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (panipat woman death) हो गई. मृतका के परिजन उसे पानीपत के सरकारी अस्पताल में लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजन बिना किसी औपचारिकता के डेड बॉडी को लेकर जाने लगे, तो अस्पताल कर्मियों ने उन्हें रोका. इसके चलते काफी देर अस्पताल में हंगामा होता रहा.
मिली जानकारी के मुताबिक मूल रूप से उत्तर प्रदेश के दतिया जिले की रहने वाली अनीता पत्नी उत्तम पानीपत में अनाज मंडी के पास फैक्ट्री में मजदूरी का काम करती थी और अपने परिवार के साथ फैक्टरी में ही रह रही थी. परिजनों के मुताबिक सुबह लगभग 5 बजे उसके सिर में दर्द हुआ था. उपचार के लिए उसे पानीपत के सरकारी अस्पताल में लेकर आए. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं परिजनों का कहना है कि यहां के डॉक्टरों ने ठीक से जांच नहीं की, मृत घोषित करने के बाद भी उसकी सांसें चल रही थी. जिसके चलते उसे दूसरे अस्पताल में लेकर जा रहे थे. जिस पर अस्पताल कर्मियों ने उन्हें डेड बॉडी ले जाने से रोक दिया.