हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

समालखा नगर पालिका बना भ्रष्टाचार का अड्डा! RTI एक्टिविस्ट पीपी कपूर ने लगाए ये गंभीर आरोप - पीपी कपूर ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर ने आरोप लगाया कि समालखा नगर पालिका भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुकी है. स्टेट विजिलेंस की ओर से जांच के बाद ही घोटाला उजागर होगा और दोषियों पर कार्रवाई हो पाएगी

rti activist pp kapoor gave memorandum to sdm samalkha
समालखा नगर पालिका अधिकारियों पर घोटाले का आरोप

By

Published : Nov 27, 2019, 5:45 PM IST

पानीपत: आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर ने पानीपत की नगर पालिका समालखा में करोड़ों रूपये के घोटाले का आरोप लगाया है. पीपी कपूर ने एसडीएम समालखा को लिखित शिकायत कर विजिलेंस की जांच कराने की मांग की है.

समालखा नगर पालिका अधिकारियों पर घोटाले का आरोप
शिकायत में आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर ने आरोप लगाया कि समालखा नगर पालिका भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुकी है. स्टेट विजिलेंस की ओर से जाँच के बाद ही घोटाला उजागार होगा और दोषियों पर कार्रवाई हो पाएगी. कपूर ने घोटाले और गबन की स्टेट विजिलेंस से जांच कराकर दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है.

पीपी कपूर ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

पीपी कपूर ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
पीपी कपूर की ओर से की गई शिकायत में पंजाबी धर्मशाला, चुलकाना रोड रेलवे पार्क, जीटी रोड से टाइलें उखाडक़र खुर्दबुर्द करने और अवैध कॉलोनियों में करोड़ों रूपये के विकास कार्यों में घोटाले और गबन के आरोप पालिका अधिकारियों पर लगाए गए हैं.

सीएम घोषणा के तहत हुए घोटाले !
आरटीआई एक्टिविस्ट ने आरोप लगाया कि सीएम घोषणा के तहत बिहौली रोड पर कुल 90 लाख रूपये की लागत से पंजाबी समुदाय की धर्मशाला का निर्माण कार्य चल रहा है. अगर निर्माण कार्य को देखा जाए तो वहां सिर्फ 10 फीसदी ही काम हुआ है, जबकि ठेकेदार को 58.67 लाख रूपये का भुगतान किया जा चुका है.

ये भी पढ़िए:जर्जर इमारत और कक्षा पर लगे ताले, देखिए शिक्षा मंत्री गुरुग्राम के सरकारी स्कूल की हालत

ऐसे ही उनका आरोप है कि चुलकाना रोड पर रेलवे स्टेशन के पास सीएम घोषणा के तहत कुल 159.46 लाख रूपये का पार्क बनना है. अभी तक मात्र 15 प्रतिशत काम भी नहीं हुआ, जबकि ठेकेदार को 95 लाख रूपये का भुगतान किया जा चुका है.

ये भी पढ़िए:शराब ठेके बंद करने का अधिकार ग्राम सभा को देने से जुड़ा संशोधन विधेयक विधानसभा से पास

इसके साथ ही पीपी कपूर ने आरोप लगाया कि तीन साल पहले करीब 3 करोड़ रूपये की लागत से जीटी रोड की दोनों साइड पर इंटरलॉकिंग टाइलों का फर्श बनाया गया था. करीब डेढ़ साल पहले अचानक इन टाइलों को उखाड़ कर खुर्द-बुर्द कर दिया गया. कपूर का आरोप है कि टाइलें कहां गई इसका कोई लेखाजोखा नहीं है. इन टाइलों के चोरी हो जाने की एफआईआर तक पालिका के अधिकारियों ने नहीं कराई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details