पानीपत: आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर ने पानीपत की नगर पालिका समालखा में करोड़ों रूपये के घोटाले का आरोप लगाया है. पीपी कपूर ने एसडीएम समालखा को लिखित शिकायत कर विजिलेंस की जांच कराने की मांग की है.
समालखा नगर पालिका अधिकारियों पर घोटाले का आरोप
शिकायत में आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर ने आरोप लगाया कि समालखा नगर पालिका भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुकी है. स्टेट विजिलेंस की ओर से जाँच के बाद ही घोटाला उजागार होगा और दोषियों पर कार्रवाई हो पाएगी. कपूर ने घोटाले और गबन की स्टेट विजिलेंस से जांच कराकर दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है.
पीपी कपूर ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
पीपी कपूर की ओर से की गई शिकायत में पंजाबी धर्मशाला, चुलकाना रोड रेलवे पार्क, जीटी रोड से टाइलें उखाडक़र खुर्दबुर्द करने और अवैध कॉलोनियों में करोड़ों रूपये के विकास कार्यों में घोटाले और गबन के आरोप पालिका अधिकारियों पर लगाए गए हैं.
सीएम घोषणा के तहत हुए घोटाले !
आरटीआई एक्टिविस्ट ने आरोप लगाया कि सीएम घोषणा के तहत बिहौली रोड पर कुल 90 लाख रूपये की लागत से पंजाबी समुदाय की धर्मशाला का निर्माण कार्य चल रहा है. अगर निर्माण कार्य को देखा जाए तो वहां सिर्फ 10 फीसदी ही काम हुआ है, जबकि ठेकेदार को 58.67 लाख रूपये का भुगतान किया जा चुका है.