पानीपत: आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर ने बीजेपी पर समलाखा में नगर पालिका चुनाव (samalkha municipal election) को लेकर निशाना साधा है. पीपी कपूर ने प्रदेश भाजपा समेत एमपी संजय भाटिया व भाजपा जिला प्रधान अर्चना गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाया है. पीपी कपूर ने आरटीआई का हवाला देते हुए कहा कि समालखा नगरपालिका चुनाव में चेयरमैन पद के लिए भाजपा ने जिस अशोक कुच्छल को टिकट देकर उम्मीदवार बनाया है. उसपर आपराधिक मामले दर्ज हैं.
पीपी कपूर ने कहा कि 6 नवंबर 2017 को 20 लाख रुपये की फिरौती और ब्लैकमेलिंग करते हुए समालखा पुलिस ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. पीपी कपूर के मुताबिक कुच्छल करीब सवा साल तक जेल की सलाखों के पीछे रहा. जिसके बाद वो हाई कोर्ट के आदेश पर जमानत लेकर जेल से बाहर निकल पाया. अदालत में विचाराधीन इस केस में दोषी साबित होने पर भाजपाई उम्मीदवार अशोक कुच्छल को किसी भी वक्त आजीवन कारावास अथवा 10 वर्ष तक की सजा हो सकती है.