पानीपत: आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर ने विधायक धर्म सिंह छोक्कर से ईडी और आयकर विभाग की छापेमारी में बरामद डायरी की सीबीआई जांच की मांग करते हुए इसके लिए हाईकोर्ट जाने की चेतावनी दी है.
ये भी पढ़ें:लव जिहाद को लेकर RTI डालने वाले एक्टिविस्ट को मिली जान से मारने की धमकी
पीपी कपूर ने विधायक धर्मसिंह छोकर पर समालखा हल्के के नाम को कलंकित करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस पार्टी से विधायक छोकर को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की गई है. कपूर ने धर्म सिंह छोकर पर आयकर विभाग और ईडी की छापेमारी की सराहना करते हुए कहा कि इन छापों से हल्का विधायक के गोरख धंधों का खुलासा हुआ है.
RTI एक्टिविस्ट पीपी कपूर ने छापेमारी में बरामद कांग्रेस विधायक छोक्कर की डायरी की CBI जांच की मांग उन्होंने कहा कि विधायक का असली भृष्ट चेहरा जनता के सामने आने से हल्का वासी और मतदाता अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी को ऐसे कुख्यात व्यक्ति को तत्काल बर्खास्त कर पार्टी से बाहर करना चाहिए.
ये भी पढ़ें:RTI कार्यकर्ता पीपी कपूर को मिली जान से मारने की धमकी, FIR नहीं होने पर प्रदर्शन
पीपी कपूर ने बताया कि छापेमारी के दौरान विधायक छोकर द्वारा राजनेताओं और अधिकारियों को घूस देने की जो डायरी मिली है उसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए. ताकि छोक्कर के रैकेट में शामिल सभी भृष्ट राजनेता और उच्च अधिकारी जेल की सलाखों के पीछे जा सकेंगे.
ये भी पढ़ें:पानीपत: गृह मंत्री से ऑनलाइन बिल्डिंग प्लान अप्रुवल सिस्टम खुलवाने की मांग
कपूर ने बताया कि वो इस कथित डायरी की सीबीआई जांच के लिए हाईकोर्ट जाएंगे और उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि छोक्कर ने अपने लूट और भृष्टाचार के साम्राज्य को बढ़ाने के लिए स्थानीय दलित युवक रामफल चौहान को मोहरा बना कर दलितों के लिए आरक्षित शराब के ठेके भी बेनामी तौर पर हड़प लिए हैं.