पानीपत: पत्नी के नाम पर गिरोह बनाकर लूट और चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गैंग के 4 सदस्यों को पानीपत पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चारों के पास से देसी पिस्तौल, दो तलवार और एक बलेनो कार बरामद की है. चारों आरोपियों ने जिले में चोरी और लूट की 25 से ज्यादा वारदात को अंजाम देने के बारे में कबूला है. सीआईए 1 के इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि सनौली रोड स्थित फैक्ट्री में आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था.
पुलिस जांच में पता चला कि पानीपत शिव गांव के पास लूट के बैग किसी दूसरी गाड़ी में भरकर कहीं और भेज दिए गए हैं. कड़ी जोड़ते हुए पुलिस ने इस जगह के मुखबिरों को एक्टिव किया. जिसके बाद मुखबिर खास ने सूचना दी कि चार संदिग्ध व्यक्ति कार में सवार होकर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. पुलिस टीम ने तुरंत दबिश देकर चारों लोगों को गिरफ्तार किया.
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सनौली रोड पर फैक्ट्री में गन पॉइंट पर लूट करने वो ही हैं. हाल ही में इन्होंने सीएससी सेंटर पर गन पॉइंट पर लूट की थी. इस गिरोह के सरगना ने शहर में ऑटो रिक्शा और ट्रैक्टरों की बैटरी चोरी करने की वारदात को अंजाम देते हैं. अभी तक आरोपियों ने 25 आपराधिक वारदात कबूली है. इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि इस गिरोह का सरगना साहिल है.