पानीपत:हरियाणा के जिला पानीपत में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. या यूं कहें कि पानीपत में बदमाशों के अंदर पुलिस नाम का कोई खौफ नहीं है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि बीती रात पानीपत में एक के बाद एक चार लूट की वारदातों को अंजाम दिया गया. जिसमें तीन लूट की वारदातें मतलौडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अंजाम दिया गया. चलिए सिलसिलेवार तरीके से आपको चारों वारदातों के बारे में बताते हैं.
पहली वारदात मतलौडा खंड के गांव नया नारा पावर हाउस के पास हुई. जहां दिल्ली के बवाना से सफीदों हैचरी से अंडे लेने जा रही गाड़ी को तीन बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने गन प्वाइंट पर गाड़ी को रुकवा कर लूट की वारदात को अंजाम दिया. जिसमें बदमाशों ने गाड़ी से ₹185000 लूट की वारदात को अंजाम दिया. जिसके बाद बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देकर मौके से भागने में भी कामयाब हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया और आसपास के सीसीटीवी खंगाले.
वहीं, पहली वारदात की पुलिस जांच कर ही रही थी, की जांच करते-करते रात के करीब 9:43 बजे मतलौडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले छिछड़ाना गांव स्थित केएसके सुमित फिलिंग स्टेशन पर स्प्लेंडर बाइक सवार तीन बदमाशों ने गन प्वाइंट पर सेल्समैन से ₹6000 की लूट की वारदात को अंजाम दिया. पेट्रोल पंप मालिक बलवान की मानें तो बदमाशों ने पहले ढाई सौ का बाइक में पेट्रोल डलवाया. उसके बाद ₹500 दिए. जैसे ही सेल्समैन ढाई सौ रुपये लौटाने लगा, तो गन प्वाइंट पर ले लिया और जितने पैसे सेल्समैन के पास थे सभी लूट कर मौके से फरार हो गए.