पानीपत: हरियाणा रोडवेज कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर पानीपत के रोडवेज कर्मचारियों ने जिले के कर्मशाला गेट पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार किसी भी तरीके से राज्य में किलोमीटर स्कीम लागू करना चाहती है. कर्मचारियों ने कहा कि यह मामला हाई कोर्ट में विचाराधीन है. लेकिन राज्य सरकार इसे लागू करना चाहती है जो की गलत है.
घोटाला साबित होने के बावजूद किलोमीटर स्कीम लागू करना चाहती है सरकार
रोडवेज कर्मचारियों ने सरकार पर आरोप लगाया कि रोडवेज कर्मचारियों द्वारा किलोमीटर स्कीम के विरोध में 18 दिन की लंबी हड़ताल में अपनी निजी सरकारी एजेंसियों से सरकार ने जांच करवाई थी. जिसमें लगभग 900 करोड़ का सालाना गबन साबित हुआ था.