हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोडवेज ने चालई अतिरिक्त बस, फिर भी भैया दूज पर रही अव्यवस्था - भाई दूज पर बसों की कमी पानीपत

पानीपत में भाई दूज के मौके पर महिलाओं को हरियाणा रोडवेज की अव्यवस्थों से परेशान महिलाओं ने विभाग से कहा कि आज के दिन अतिरिक्त बसे लगानी चाहिए थी.

रोडवेज ने चालई अतिरिक्त बस, फिर भी देखने को मिली अव्यवस्था

By

Published : Oct 29, 2019, 7:22 PM IST

पानीपत: प्रदेश भर में आज भैया दूज के पर्व पर भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को निभाने के लिए घर से निकली महिलाओं को पानीपत बस स्टैंड पर भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. और कई-कई घंटों तक महिलाएं बसों का इंतजार करती नजर आई वहीं हरियाणा रोडवेज विभाग व सरकार से भी खासी नाराज नजर आई.

'लगानी चाहिए अतिरिक्त बसें'
महिलाओं का कहना है कि आज के दिन रोडवेज विभाग को अतिरिक्त बसें लगाई जानी चाहिए थी. जिससे महिलाओं को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े जहां एक ओर आज से दिल्ली सरकार द्वारा महिलाओं के लिए बसों में यात्रा को फ्री कर दिया गया है.

रोडवेज ने चालई अतिरिक्त बस, फिर भी भैया दूज पर रही अव्यवस्था

बसों के पीछे भागती नजर आई महिलाएं
पानीपत बस पर हरियाणा रोडवेज बसों की अव्यवस्था देखने को मिल है जहां बसों के पीछे महिलाए भागती नजर आ रही हैं. भाई दूज पर अपने घर जाने के लिए बस ना मिलने पर महिलाओं ने कहा कि हरियाणा में हालात रोडवेज विभाग के हालात बद से बदतर नजर होती जा रही है.

कई रूटों पर अतिरिक्त बसें
वहीं पानीपत जीएम विवेक चौधरी ने बताया कि महिलाओं की सुविधाओं को देखते हुए कई रूटों पर अतिरिक्त बसें लगाई गयी हैं ताकि महिलाओं को आने-जाने में कोई परेशानी ना हो. रोडवेज अधिकारी ने आगे बताया कि सनोली के पास ब्रेक डाउन होने के कारण बसे फंस गई थी लेकिन उसे ठीक करा दिया गया है. उम्मीद है कि आगे कोई परेशानी नहीं होगी.

ये भी पढ़ें:कुंगड़-अलखपुरा लिंक ड्रेन ओवरफ्लो, जलमग्न हुई ढाई एकड़ में कटी हुई फसल

ABOUT THE AUTHOR

...view details