पानीपत: सेक्टर-29 पार्ट वन में इन दिनों सड़कों की हालत खस्ता बनी हुई है. स्थानीय लोगों और उद्योगपतियों का आरोप है कि सड़कों के टेंडर तो लगे हैं, लेकिन धरातल पर कोई काम नहीं हुआ है. सड़कें जगह-जगह से टूटी पड़ी हैं और जिन सड़कों का कार्य चल रहा था उनको भी अधूरा छोड़ दिया गया है.
सड़कें टूटी होने के कारण औद्योगिक नगरी के इंडस्ट्रियल एरिया सेक्टर 29 पार्ट वन में व्यापारियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यहां से रोजाना फैक्ट्री का माल लाया ले जाया जाता है. इसको लाने ले जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
स्थानीय लोगों ने प्रशासन और नगर निगम पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि सड़क निर्माण का कार्य तो शुरू कर दिया जाता है, लेकिन उस कार्य को पूरा नहीं किया जाता.